रोहित और विराट को रास आता है मेलबर्न का मैदान, भारत ने यहां जीते हैं 10 मैच, देखें पूरी लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया में कामयाबी के झंडे गाड़ रही टीम इंडिया एक और ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब खड़ी है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से तीसरे वनडे में दो-दो हाथ करेगी. दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी हैं. यानी, तीसरा मैच सीरीज का निर्णायक मैच भी है. इसे जीतने वाली टीम यह सीरीज भी जीत लेगी.

भारत के पास तीसरा वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज का बेहतरीन मौका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेल रहे हैं. अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच और भारत ने चार सीरीज जीती हैं. भारत अगर यह सीरीज जीतता है, दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर आ जाएंगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 1984-85 में खेली गई थी. दोनों टीमों के बीच शुरुआती सात द्विपक्षीय सीरीज भारत में ही खेली गईं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2015-16 में खेली, जिसे मेजबान टीम ने 4-1 से जीता. यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब दोनों टीमें के बीच ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेली जा रही है. भारत अगर तीसरा वनडे जीता, तो वह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे सीरीज जीतेगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा. भारत ने इस मैदान पर खेले गए 21 वनडे मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया और एमसीजी से जुड़े 10 दिलचस्प आंकड़े (देखें वीडियो) :

1. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मौजूदा वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न में शुक्रवार को दोनों टीमें तीसरा वनडे खेलेंगी. यह मैच सुबह 7.50 बजे शुरू होगा. इसे जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.

2. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक 130 वनडे मैच खेल चुकी हैं. इनमें से भारत ने 46 और ऑस्ट्रेलिया ने 74 मैच जीते हैं. बाकी 10 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया.

3. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले तीन साल में आठ वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से छह में भारत ने जीत दर्ज की है. बाकी दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

4. यह दोनों टीमों के बीच 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में आज तक वनडे सीरीज नहीं जीती है. अगर वह शुक्रवार को जीती, तो रिकॉर्ड बनेगा.

5. भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में अब तक 21 वनडे मैच खेले हैं. उसने यहां 10 मैच जीते हैं और 11 में उसे हार मिली है. शुक्रवार को उसके पास जीत-हार का आंकड़ा बराबर करने का मौका होगा.

मेलबर्न में भारत के 21 वनडे मैच
विरुद्धविजेताअंतरवर्ष
ऑस्ट्रेलियाभारत66 रन1980
न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड10 विकेट1981
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया7 विकेट1981
पाकिस्तानभारत 6 विकेट1985
ऑस्ट्रेलियाभारत 8 विकेट1985
पाकिस्तानभारत 8 विकेट1985
ऑस्ट्रेलियाभारत 8 विकेट1986
न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड5 विकेट1986
ऑस्ट्रेलियाभारत 6 विकेट1986
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया7 विकेट1986
वेस्टइंडीजभारत 5 विकेट1992
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया88 रन1992
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया28 रन2000
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया18 रन2004
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया7 विकेट2004
ऑस्ट्रेलियाभारत 5 विकेट2008
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया65 रन2012
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया4 विकेट2015
दक्षिण अफ्रीकाभारत130 रन2015
बांग्लादेशभारत109 रन2015
ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया3 विकेट2016

 

6. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में 123 वनडे मैच खेले हैं. उसने यहां 74 मैच जीते हैं और 45 में उसे हार मिली है. उसका एक मैच टाई रहा और तीन मैच रद्द हो गए.

7. मौजूदा खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच मेलबर्न में तीन और भारत के रोहित शर्मा दो शतक जमा चुके हैं. सबसे अधिक 7 शतक का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. भारत के विराट कोहली, शिखर धवन और सौरव गांगुली भी मेलबर्न में शतक जमा चुके हैं.

8. मेलबर्न के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के जेसन रे (180 रन) के नाम है. भारत के लिए सबसे बड़ी पारी ओपनर रोहित शर्मा (138) ने खेली है.

9. ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने इस मैदान पर सबसे अधिक 46 विकेट लिए हैं. भारत की ओर सबसे सबसे अधिक 17 विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है.

10. मेलबर्न में सबसे बड़ा स्कोर आईसीसी वर्ल्ड XI के नाम दर्ज है. उसने 2005 में एशिया XI के खिलाफ 344/8 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया का यहां सबसे बड़ा स्कोर 342/9 रन है. भारत का सर्वोच्च स्कोर 307/7 है. उसने यह स्कोर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *