ऐपल ने ऐप स्टोर से हटाए 25 हजार ऐप्स, ये है वजह

नई दिल्ली। अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल ने ऐप स्टोर से लगभग 25 हजार ऐप्स हटा लिए हैं. दी वॉल सट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने ऐप प्लेटफॉर्म चीन के ऐप स्टोर से अपने टोटल ऐप का लगभग 1.4 फीसदी ऐप्स हटा लिया है. हालांकि यह सिर्फ चीन में हुआ है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अवैध ऐप्स के खिलाफ कदम उठाया है जदो फर्जी गैंबलिंग और लौटरी टिकट्स बेचने का दावा करते थे. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब ऐपल के प्रवक्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने न ही इसके बारे में कुछ कहा और न ही ऐसा होने से मना किया है.

ऐपल के एक स्टेटमेंट के मुताबिक गैंबलिंग ऐप्स चीन के ऐप स्टोर में अवैध हैं और इसलिए कंपनी ने पहले  ही कई ऐप्स और डेवेलपर्स को हटाया है जो ऐप स्टोर पर अवैध गैंबलिंग ऐप अपलोड कर रहे थे. कंपनी ने कहा है कि वो ऐसे ऐप्स को हटाने और रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.

गौरतलब है कि हाल ही में ऐपल पर चीन की सरकारी पब्लिकेशन्स ने अपने ऐप स्टोर पर अवैध ऐप को इजाजत देने का इल्ज़ाम लगाया है. पिछले साल भी ऐपल ने चीन के अपने ऐप स्टोर से लगभग 700 वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सर्विस ऐप्स को हटाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *