वेलनेस कंपनी हिमालया ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ‘हिमालया मैन फेस केयर रेंज’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस करार के तहत किए जाने वाले पहले विज्ञापन में दोनों खिलाड़ी कंपनी का प्रचार करते हुए दिख रहे हैं. इसको लेकर इन भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज को महंगा पड़ गया. कोहली के फैंस ने हॉज की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई की.
दरअसल, विदेशी खिलाड़ी हॉज ने कोहली के कॉस्मेटिक विज्ञापन को लेकर ट्वीट में लिखा, ”हैरान हूं कि लोग पैसों के लिए क्या-क्या करते हैं.”
भारत के स्टार बल्लेबाज के फैंस को यह आलोचना नागवार गुजरी और उन्होंने ब्रैड हॉज को आड़े हाथों लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बॉल टेंपरिंग मामले की याद दिला दी. विराट कोहली के प्रशंसक ने हॉज के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ”और कुछ खिलाड़ी पैसा बनाने के लिए सैंडपेपर का उपयोग करते हैं”
एक और ट्विटर यूजर लिखते हैं, ”उनके (कोहली) बारे में बात मत करो क्योंकि आप तो सरफराज अहमद के करियर के करीब भी नहीं हो.”
कोहली के एक फैन हॉज पर हमला करते हुए कहा, ”और आप जैसे कुछ लोग 42 साल की उम्र में भी पैसे के लिए आईपीएल खेलना पसंद करते हैं.” बता दें कि हॉज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रह चुके हैं.