विश्वकप 2019 के पहले वार्म अप मैच में हार के बाद भारतीय टीम कार्डिफ पहुंच गई है, वाह क्रिकेट टीम ने कार्डिफ में टीम होटल के बाहर टीम के सितारों की तस्वीरें कैद की हैं, आइये देखें
सबसे पहली तस्वीर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज एमएस धोनी की जो कि टीम बस से उतर टीम होटल में जाते दिखाई दे रहे हैं.
एमएस धोनी से टीम इंडिया को इस विश्वकप में बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं.
धोनी के अलावा टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी नज़र आए. कुलदीप के कंधों पर इंग्लैंड में स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी होगी.
कुलदीप और धोनी के अलावा टीम इंडिया के स्पीड किंग मोहम्मद शमी भी इस मौके पर दिखे. शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनका चलना टीम के लिए ज़रूरी है.
टीम इंडिया के ऑल-राउंडर विजय शंकर की तस्वीर, हाल ही में विजय प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद अभी वो ठीक हैं और फिर से वापसी के लिए तैयार हैं.