नहीं रहे अजय देवगन के पिता वीरू देवगन, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेस्ट एक्शन डायरेक्टर रहे वीरू देवगन ने आज सुबह अपनी आखिरी सांस ली. सामने आई खबरों के मुताबिक वीरू देवगन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मुंबई के सांताक्रूज हॉस्पिटल में एडमिट वीरू देवगन की कार्डिक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. बता दें कि वीरू देवगन ने 1994 दिलवाले, हिम्मतवाला 1983, 1988 शहंशाह जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए एक्शन सीन डायरेक्ट किए थे.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दुखभरी खबर की जानकारी को देते हुए देवगन परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

 

taran adarsh

@taran_adarsh

Veeru Devgan passed away this morning [27 May 2019]… Father of Ajay Devgn… Veeru ji was an accomplished action director… Also directed , starring son Ajay with Amitabh Bachchan… Funeral will be held today at 6 pm… Heartfelt condolences to Devgn family.

748 people are talking about this

वीरू देवगन के निधन की खबर सुनते ही ट्विटर पर यूजर्स के रिएक्शन भी आने लगे हैं. एक यूजर ने शोक जताते हुए लिखा कि लिजेंडरी एक्शन डायरेक्टर के निधन की खबर से शॉक्ड हूं.

Bappi@BappiDa53680342

D news make me cry in 2019 is sudden demise of Legendary Action Director my Fav father 😭😒

See Bappi’s other Tweets

वहीं फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी वीरू देवगन के निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया कि वेटेरन एक्शन डायरेक्टर के निधन की खबर से दुखी हूं. बेटे अजय देवगन और उनके परिवार को भगवान इस दुख से उबरने की शक्ति दे.

Ashoke Pandit

@ashokepandit

Sad to know that veteran action director ji is no more. He ws a genius in choreographing fights on the big screen, when there were no facilities available. My heart felt condolences to @ajaydevgn & the entire family. 🙏

Funeral at Vile Parle (W) at 6 pm today.

181 people are talking about this

बता दें कि वीरू देवगन 14 साल की उम्र में 1957 में बॉलीवुड का सपना देकर अमृतसर से भागकर मुंबई आ गए थे. बिना टिकट ट्रेन में सफर करने की वजह से वीरू देवगन को हफ्ते भर जेल में गुजारने पड़े थे. वीरू देवगन आए तो थे हीरो बनने लेकिन शुरुआती दिनों के स्ट्रगल के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया. कारपेंटर से लेकर एक्शन डायरेक्टर तक का शानदार सफर तय करने वाले वीरू देवगन ने अपने करियर में करीब 3 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया. इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन और बतौर फिल्म प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री में काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *