इंग्लैंड में भारत की पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, वर्ल्ड कप में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों में जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले हुए और सभी में भारत ने जीत हासिल की है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने संसोधित लक्ष्य 40 ओवरों 302 के आगे 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की. इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को एडिलेड में 76 रनों से मात दी थी.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच में टीम इंडिया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 336 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 140, विराट कोहली ने 77 और केएल राहुल ने 57 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट लिए. हसन अली और वहाब रियाज ने एक-एक विकेट लिया.

पाकिस्तान 208/6 (39 ओवर)
बुमराह ने ओवर में 12 रन दिए. इमाद वसीम- 44 रन. शादाब खान- 18 रन.

पाकिस्तान 208/6 (39 ओवर)
बुमराह ने ओवर में 12 रन दिए. इमाद वसीम- 44 रन. शादाब खान- 18 रन.

चहल ने ओवर में 14 रन दिए. इमाद वसीम- 34 रन. शादाब खान- 17 रन.

पाकिस्तान 182/6 (37 ओवर)
शादाब खान ने बुमराह को चौका लगाया. इमाद वसीम- 27 रन. शादाब खान- 11 रन.

पाकिस्तान 172/6 (36 ओवर)
चहल ने 6 रन दिए. इमाद वसीम- 24 रन. शादाब खान- 4 रन.

ताजा अपडेट के मुताबिक अब मैच में सिर्फ 5 ओवर और खेले जाएंगे. यानि खेल 40 ओवर को होगा. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 40 ओवर तक 302 रन बनाने होंगे. इस तरह अब उसे 30 गेंदों में 136 रन और बनाने हैं.

बारिश ने रोका खेल
35 ओवर के बाद ही बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. लेकिन इससे टीम इंडिया को कोई परेशानी होने की संभावना नहीं है क्योंकि अगर मैच अभी रद्द भी हो गया, तो डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवरों में 252 रन होना चाहिए था. फिलहाल 35 ओवर के बाद पाकिस्तान 166 रन बना सका है, इस तरह अभी मैच खत्म होने की स्थिति में पाकिस्तान 86 रन हार जाएगा.

पाकिस्तान 166/6 (35 ओवर)
31वें ओवर में हार्दिक ने 6 रन दिए. 32वें ओवर में बुमराह को इमाद वसीम ने चौका लगाया. 33वें ओवर में विजय शंकर ने तीन रन दिए. बुमराह ने 34वें ओवर में एक चौका सहित 8 रन दिए.
35वें ओवर में विजय शंकर ने सरफराज को बोल्ड किया. सरफराज 12 रन बनाकर आउट हुए. इमाद वसीम- 22 रन. शादाब खान- 1 रन.

View image on Twitter

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Vijay Shankar picks up his second wicket of the day!

Sarfaraz Ahmed departs, Pakistan now six down. |

226 people are talking about this

पाकिस्तान 140/5 (26-30 ओवर)
27वें ओवर में पाकिस्तान को दो और झटके लगे जब हार्दिक पांड्या ने पहले मोहम्मद हफीज को विजय शंकर के हाथों लपकवाने के बाद शोएब मलिक को बोल्ड कर दिया. 28वें ओवर में कुलदीप यादव ने तीन रन दिए. उसके बाद इमाद वसीम ने हार्दिक को चौका लगाया. 30वें ओवर में कुलदीप ने तीन रन दिए. सरफराज- 5 रन. इमाद वसीम- 6 रन.

BCCI

@BCCI

Hardik Pandya has joined the party, picks up two quick wickets 🔥🔥

766 people are talking about this

26वें ओवर में कुलदीप यादव ने फखर जमां को आउटकर पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दिया. फखर 75 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप का यह ओवर मेडिन रहा.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Kuldeep strikes again!

This time Fakhar is the man to go – India well on top now. |

152 people are talking about this

पाकिस्तान 126/2 (21-25 ओवर)
21वें ओवर में फखर जमां ने चहल को छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. 22वें ओवर में फखर जमां ने कुलदीप को चौका लगाया. 23वें ओवर में बाबर आजम ने चहल को छक्का लगाया. 25वें ओवर हफीज ने चहल को छक्का लगाया. फखर जमां- 62 रन. मोहम्मद हफीज 7 रन. 24वें ओवर में कुलदीप ने बाबर आजम को बोल्ड किया. बाबर 48 रन बनाकर आउट हुए. 25वें ओवर हफीज ने चहल को छक्का लगाया. फखर जमां- 62 रन. मोहम्मद हफीज 7 रन.

View image on Twitter

BCCI

@BCCI

WICKET! Kuldeep strikes. Babar Azam departs after scoring 48 runs.

Pakistan 117/2 after 24 overs

261 people are talking about this

पाकिस्तान 87/1 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में 11 रन निकले. फखर ने हार्दिक को दो चौके लगाए. चहल ने 17वें ओवर में और  कुलदीप ने 18वें ओवर में 4 रन दिए. फिर अगले ओवर में चहल ने दो रन दिए. 20वें ओवर में कुलदीप ने 1 रन दिया. फखर जमां- 44 रन. बाबर आजम- 34

पाकिस्तान 64/1 (11-15 ओवर)
11वें ओवर में हार्दिक ने तीन रन दिए. उसके बाद विजय शंकर के ओवर में 8 रन गए. हार्दिक ने 14वें ओवर में फकर को चौका दिया. कुलदीप ने 13वें ओवर में दो रन और 15वें ओवर में छह रन दिए. फखर जमां- 28 रन. बाबर आजम- 27  इसी बीच खबर आई कि भुवनेश्वर कुमार के बारे में अपडेट है कि वे अब इस मैच में उपलब्ध नहीं हो सकेंगे. 

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Babar Azam cover drives 😍

Pakistan have recovered well since the early loss of Imam. |

73 people are talking about this

पाकिस्तान 38/1 (11-10 ओवर)
छठे ओवर में बाबर आजम ने बुमराह को चौका लगाया. फिर फखर जमां ने 7वें ओवर में विजय शंकर को और 8वें ओवर में बुमराह को चौका लगाया. 9वें ओवर में बाबर ने हार्दिक के पहले ओवर में चौका निकाला. 10वें ओवर में विजय शंकर ने 4 रन दिए. फखर जमां- 16 रन. बाबर आजम- 13 रन.

पाकिस्तान 14/1 (1-5 ओवर)

दूसरे ओवर में फखर जमां ने बुमराह को चौका लगाया. तीसरे ओवर में इमाम ने भुवी को चौका लगाया. चौथे ओवर में बुमराह ने केवल एक रन दिया. इसके बाद 5वें ओवर में भवनेश्वर कुमार को चौथी गेंद के बाद पैर स्लिप होने के कारण हैमस्ट्रिंग की शिकायत के चलते मैदान छोड़ना पड़ा. उसके बाद विजय शंकर ने अपनी पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भुवनेश्वर कुमार ने चार गेंदें डॉट बॉल फेंकी. फखर जमां- 5 रन. बाबर आजम- 1 रन.

BCCI

@BCCI

Vijay Shankar picks up his very first wicket in his debut.

Live – http://www.bcci.tv/icc-cricket-world-cup-2019/match/22 

531 people are talking about this

पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत फखर जमां और इमामउल हक ने की. टीम इंडिया केा पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने की.

इससे पहले कि पाकिस्तान की पारी शुरू होती मैदार पर बारिश हो गई, लेकिन आधे मैदान पर धूप थी और आधे दर्शक छाता लगाए हुए थे.  इसके बाद थोड़ी ही देर में खेल शुरू भी हो गया.

भारत 336/5 (47-50 ओवर)
47वें ओवर में विराट ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका निकाला. रियाज ने 9 रन दिए. 48वें ओवर में विराट कोहली मोहम्मद आमिर की बाउंसर पर विकेट के पीछे सरफराज अहमद को कैच देकर आउट हो गए. विराट ने 65 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. हालांकि विराट आउट नहीं थे लेकिन उन्होंने रीव्यू भी नहीं लिया. 49वें ओवर में वहाब रियाज ने 12 रन दिए. केदार जाधव का चौका.

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

BCCI

@BCCI

Innings Break!

After being put to bat first, post a formidable total of 336/5 after 50 overs.

Live – http://www.bcci.tv/icc-cricket-world-cup-2019/match/22 

724 people are talking about this

मैच कुछ ही देर में होगा शुरू
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मैच जल्द शुरू होने वाला है. फिलहाल ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई है. दोनों पारियों के बीच का अंतर 15 मिनट का होगा.

कवर्स हटे, अंपायर्स इंस्पेक्शन करने पहुंचे
मैदान पर से पिच कवर्स भी हटाए जा चुके हैं. और अंपायर पिच का मुआयना करने पहुंच गए हैं जल्द ही फैंस को मैच शुरू होने की खबर मिल सकती है.

कवर्स हटने शुरू,थोड़ी देर में शुरू हो सकता है मैच
ताजा अपडेट के मुताबिक मैदान पर से कवर्स हटाए जा रहे हैं. लेकिन ये केवल  स्क्वायर के कवर्स थे, पिच पर से कवर्स अब भी कायम हैं. अगर थोड़ी देर में मैच शुरू हो गया तो मैच50-50 ओवर का ही होगा.

जैसे कि पहले से अंदेशा जताया जा रहा था, वही हुआ. बारिश मैच के शुरु में नहीं हुई और दूसरी पारी के आसपास हुई. पहले पूर्वानुमान लगाया गया था कि बारिश तेज हो सकती है और मैच रद्द होने की नौबत तक आ सकती है. वहीं जानकारी के तौर पर , अगर भारतीय पारी आगे नहीं हुई और केवल 20 ओवर का ही मैच हुआ तो पाकिस्तान का 184 रनों का लक्ष्य मिलेगा. लेकिन अभी मैच के पास 75 मिनट का अतिरिक्त समय है.

भारत 305/3 ( 46-46.4 ओवर)
46वें ओवर में एमएस धोनी को  मोहम्मद आमिर ने विकेट के पीछे लपकवा दिया. 7वें ओवर में विजय शंकर आउट करार दिए जाने के बाद डीआरएस में बचे ही थे कि बारिश शुरू हो गई. रियाज की पांच गेंदों में तीन रन आए.. विराट कोहली-71 रन. विजय शंकर- 3 रन

Cricket World Cup

@cricketworldcup

That’s a shame.

Rain comes down in Manchester with 20 deliveries left in the India innings. |

577 people are talking about this

भारत 298/3 (41-45 ओवर)
41वें ओवर में हसन अली ने छह रन दिए. टीम इंडिया के 250 रन पूरे हुए. इसके बाद विराट ने रियाज को चौका लगाया. 43वें ओवर में पांड्या ने हसन अली को एक चौका और छक्का लगाया. ओवर से 13 रन निकले. मोहम्मद आमिर के ओवर में पहले विराट ने चौका लगाया. फिर हार्दिक चौका लगाकर बाबर आजम को कैच देकर आउट हो गए. हार्दिक ने 19 गेदों पर 26 रन की पारी खेली. विराट ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. 45वें ओवर में विराट ने हसन अली को दो चौके लगाए. विराट के वनडे में सबसे तेजी से 11000 रन पूरे हुए. विराट कोहली- 56 रन. एमएस धोनी- 0 रन.

BCCI

@BCCI

MILESTONE ALERT 🚨 Skipper breaches the 11k run mark in ODIs 💪💪🇮🇳

1,817 people are talking about this

 

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Amir strikes!

Pandya attempts the helicopter shot and he’s caught on the boundary by Babar Azam 🚁

57 people are talking about this

भारत 248/2 (36-40 ओवर)
36वें ओवर में 9 रन निकले. रोहित का रियाज को चौका. 37वें ओवर में इमाद वसीम ने 5 रन दिए. 38वें ओवर में 10 रन आए. रोहित ने रियाज को चौका लगाया. 39वें ओवर में रोहित शर्मा हसन अली को चौका लगाने के बाद वहाब रियाज को कैच देकर आउट हुए. रोहित 113 गेंदों में 140 रन बनाए. 40वें ओवर में विराट ने शादाब को चौका लगाया और 10 रन निकले. विराट कोहली- 39 रन. हार्दिक पांड्या 5 रन.

 

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Rohit Sharma finally goes for a quite brilliant 140!

Hassan Ali is the man with the wicket, India are 234/2. |

95 people are talking about this

भारत 206/1 (31-35 ओवर)
31वें ओवर में आमिर ने ओवर में 9 रन दिए. विराट कोहली ने मोहम्मद आमिर को चौका लगाया. 32वें ओवर में शादाब खान ने ओवर में 6 रन दिए. इमाद वसीम ने 33वें ओवर में 4 रन दिए.  34वें ओवर में 8 रन आए.रोहित शर्मा के शादाब को चौका लगाया. 35वें ओवर में  टीम इंडिया के 200 रन पूरे. रोहित शर्मा ने इमाद वसीम को चौका लगाया. रोहित शर्मा- 119 रन, विराट कोहली- 24 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

200 up for India in the 35th over! |

346 people are talking about this

भारत 172/1 (26-30 ओवर)
26वें ओवर में टीम इंडिया के 150 रन पूरे हुए. रियाज ने दिए 5 रन. 27वें ओवर में रोहित ने हसन अली को छक्का लगाया. अली ने ओवर में 9 रन दिए. 28वें ओवर में रियाज ने चार रन दिए. 29वें ओवर में मोहम्मद आमिर ने एक रन दिया. रोहित शर्मा ने 30वें ओवर में अपनी सेचुरी पूरी की. रोहित का शतक केवल 85 गेंदों में आया. रोहित शर्मा- 100 रन, विराट कोहली- 9 रन.

ICC

@ICC

WHAT AN INNINGS!

India opener Rohit Sharma brings up his century off just 85 balls. How many more can he add to his tally from here? |

1,157 people are talking about this

भारत 146/1 (21-25 ओवर)
23 वें ओवर में केएल ने छक्का और रोहित ने एक चौका लगाया. मोहम्मद हफीज ने अपने पहले ओवर में 11 रन दिए. 24वें ओवर में वहाब रियाज ने डेंजर एरिया में भागने की वार्निंग मिलने के बाद जैसे ही अगली गेंद पर अपने बॉलिंग साइड बदली. उन्हें केएल राहुल के विकेट के रूप में सफलता मिली. राहुल ने बाबर आजम को कैच दिया. वे 78 गेदों में 57 रन बनाए. रियाज के ओवर में 2 रन गए. 25वें ओवर में रोहित ने हसन अली को चौका लगाया. अली ने दस रन दिए. रोहित शर्मा- 81 रन, विराट कोहली- 3 रन

Pakistan Cricket

@TheRealPCB

OUT! Rahul c Babar Azam b Riaz 57(78). India: 136/1 (23.5 ov). Live Updates: https://tinyurl.com/CWC19INDvPAK 

100 people are talking about this

21 वें ओवर में शादाब खान ने 7 रन दिए.22वें ओवर में शोएब मलिक के पहले ओवर में केएल राहुल ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. केएल ने 68 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई.

BCCI

@BCCI

FIFTY!@klrahul11 joins the party, brings up a well made half-century 💪💪🇮🇳

374 people are talking about this

भारत 105/0 (16-20 ओवर)
16वें ओवर में रोहित ने शादाब को एक चौका लगाया. 17वें ओवर में इमाद वसीम ने छह रन दिए. 18वें ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. शादाब खान ने केवल दो रन दिए. 19वें ओवर में इमाद वसीम ने और 20वें ओवर में शादाब खान केवल दो-गो रन दिए. रोहित शर्मा- 63 रन, केएल राहुल- 39 रन.

भारत 87/0 (11-15 ओवर)
11 वें ओवर में केएल राहुल ने इमाद को चौका लगाया. इस ओवर में 9 रन निकले. इसके बाद रोहित शर्मा ने शादाब खान को दो चौके और एक छक्का लगाया और अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित ने 34 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी लगाई. 13वें ओवर में इमाद वसीम ने केवल 1 रन दिया. 14वें ओवर में शादाब खान ने वापसी कर केवल तीन रन दिए. 15वें ओवर में इमाद वसीम ने तीन रन दिए. रोहित शर्मा- 58 रन, केएल राहुल- 33 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

122* v 🇿🇦
57 v 🇦🇺
50* v 🇵🇰 today

The Hitman continues his sublime form 👌

446 people are talking about this

भारत 53/0 (6-10 ओवर)
8वें ओवर में वहाब रियाज के पहले ओवर में रोहित ने एक चौका लगाया. 9वें ओवर में इमाद वसीम ने अपने पहले ओवर में केवल 4 रन दिए. 10 वें ओवर में रोहित शर्मा रन आउट होने से बचे. फखर जमां ने गलत छोर पर गेंद फेंक दी. रोहित ने आखिरी गेंद पर रियाज को एक चौका लगाकर टीम इंडिया की फिफ्टी पूरी की. रोहित शर्मा- 37 रन, केएल राहुल- 14 रन

Cricket World Cup

@cricketworldcup

5️⃣3️⃣/0️⃣

Great start from India in Manchester!

FOLLOW ON OUR APP ⬇️
APPLE 👉 http://apple.co/2RdzLWh 
ANDROID 👉 http://bit.ly/2GovAW1 

50 people are talking about this

छठे ओवर में रोहित शर्मा ने हसन अली को एक चौका और छक्का लगाया. सातवें ओवर में मोहम्मद आमिर ने केवल तीन रन दिए.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Rohit Sharma has got off to a flying start!

He’s already on 26* after just the first seven overs.

FOLLOW ON OUR APP ⬇️
APPLE 👉 http://apple.co/2RdzLWh 
ANDROID 👉 http://bit.ly/2GovAW1 

77 people are talking about this

भारत 32/0 (6 ओवर)
रोहित शर्मा ने हसन अली को एक चौका और छक्का लगाया.  रोहित शर्मा- 25 रन, केएल राहुल- 7 रन.

भारत 20/0 (1-5 ओवर)
मोहम्मद आमिर ने पहला ओवर मेडन फेंका, केएल राहुल इस ओवर में कोई रन नहीं निकाल सके. दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने हसन अली को चौका लगाया. केएल राहुल ने तीसरे ओवर में खाता खोला. मोहम्मद आमिर ने इस ओवर में केवल दो रन दिए. चौथे ओवर में रोहित ने हसन अली को चौका लगाया. पांचवे ओवर में केएल ने आमिर को चौका लगाया. रोहित शर्मा- 14 रन, केएल राहुल- 6 रन.

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Aaaand a maiden to start things off.

Mohammad Amir gives nothing away with the new ball in the first over.

FOLLOW ON OUR APP ⬇️
APPLE 👉 http://apple.co/2RdzLWh 
ANDROID 👉 http://bit.ly/2GovAW1 

47 people are talking about this

टीम इंडिया की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने कर रहे हैं. पाकिस्तान के लिए पहला ओवर मोहम्मद आमिर फेंक रहे हैं.

यह हुए हैं बदलाव
टीम इंडिया में शिखर धवन की जगह विजय शंकर को शामिल किया गया है. पाकिस्तान की टीम में शादाब खान की वापसी हुई शाहीन अफरीदी नहीं खेल रहे हैं.

टॉस से ठीक पहले बारिश नहीं हुई. बादलों ने कुछ रोशनी कम जरूर की, लेकिन केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए. यानि कम रोशनी की वजह से भी मैच रुकने की संभावना नहीं हैं टॉस समय पर होगा.

पिच का मिजाज
मैच से पहले की रात को बारिश होने के कारण पिच में गेंदबाजों को शुरुआती फायदा मिल सकता है, लेकिन अगर  पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विकेट बचा जाती है तो उसे फायदा मिल सकता है, वहीं पहले टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करने वाली होगी तो अब वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.पिच अंदर से सूखी है. और बल्लेबाजों को आमतौर पर मदद मिलेगी लेकिन शुरुआती ओवर अहम होंगे यह तय है.

मौसम हैं ये तेवर हैं फिलहाल
इस समय, यानि मैच शुरु होने से डेढ़- दो घंटे पहले मैनचेस्टर में बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन बादल दिखाई जरूर दे रहे थे. मौसम विभाग के मुताबिक मैच पूरी तरह से बारिश से धुल जाए, इसकी संभावना नहीं है. इसके अलावा मैच समय से शुरू होनी की संभावना भी ज्यादा है. हालांकि शनिवार-रविवार की रात को और रविवार को सुबह मैनचेस्टचर में बारिश जरूर हुई थी, जिस तरह से बताया जा रहा था कि बारिश मैच में खासा खलल डालेगी, ऐसा नहीं हैं. शनिवार को ही फैंस ने मैनचेस्टचर वेदर को जम कर सर्च किया. अब फैंस में मौसम को लेकर खुशी है कि फिलहाल बारिश नहीं हो रही है. लेकिन बादलों की मौजूदगी बनी हुई है.

BCCI

@BCCI

Are we ready for this?

1,073 people are talking about this

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल,  महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल,  विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज,  शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली,  वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *