स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर गए पंड्या, BCCI ने कहा- पीठ में गंभीर चोट

दुबई। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप चरण के मैच के दौरान मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा. उन्हें पीठ में चोट लगी है. यह घटना पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में घटी, जब यह ऑलराउंडर अपना पांचवां ओवर कर रहा था.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंड्या को अपनी पांचवीं गेंद करने के बाद पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ और वह ज्यादा दर्द होने पर मैदान पर लेट गए. इसके बाद वह उठ नहीं पाए और उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण के लिए स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा.

बीसीसीआई ने थोड़ी देर बाद ट्वीट कर बताया कि पंड्या को पीठ के निचले हिस्से में गंभीर चोट है, हालांकि वह खड़े हो पा रहे हैं. पंड्या फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनकी जगह मैदान पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर मनीष पांडे को उतारा गया.

BCCI

@BCCI

Injury update – @hardikpandya7 has an acute lower back injury. He is able to stand at the moment and the medical team is assessing him now.
Manish Pandey is on the field as his substitute

पंड्या ने 4.5 ओवरों में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी गेंद पर शोएब मलिक का कैच छोड़ा था, तब मलिक 32 रन पर खेल रहे थे.

दरअसल, पंड्या ने बाबर आजम को गेंद डाली, जिस पर कोई रन नहीं बना, प्वाइंट पर फील्डर मौजूद था. इस बीच पंड्या मैदान पर लेट गए, उस वक्त ऐसा लगा कि मांसपेशियों में खिंचाव के वजह से वह परेशान हैं. उन्हें इस हाल में देख पाकिस्तानी बल्लेबाज भी उनके करीब पहुंच गए. इस बीच भारत के फिजियो मैदान में पहुंचे. आखिरकार उन्हें स्ट्रेचर के सहारे बाहर ले जाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *