Asia Cup 2018, Ind vs Pak Live: सिर्फ 162 पर सिमट गया पाकिस्तान, केदार व भुवनेश्वर को 3-3 विकेट

दुबई। एशिया कप 2018 में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे महामुकाबले में पाकिस्तान के भारत के खिलाफ (IND vs PAK, 5th Match) टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला करने के बाद पाकिस्तान 162 रन पर आल आउट  होगया है . ओपनरों फखर जमां (0) और इमाम-उल-हक (2) को भुवनेश्वर कुमार ने जल्द ही पवेलियन भेज दिया, लेकिन बाबर आजम (47) ने शोएब मलिक के साथ मिलकर पाक को शुरुआती झटकों से उबारा, लेकिन ये दोनों ही अपने  स्कोर को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके.

भुवनेश्वर ने बिगाड़ी शुरुआत

भुवनेश्वर कुमार मंगलवार की तुलना में बेहतर दिखाई पड़े. थोड़ी मदद पिच से मिली, तो प्लान को बेहतरीन ढंग से अंजाम देते हुए भुवी ने लगातार गेंदों की लंबाई और टप्पा एक की जगह रखा. नतीजा यह रहा कि पहले पिछले मैच के अर्धशतकवीर इमाम-उल-हक (02) सिर्फ दो रह बनाकर ही धोनी के हाथों लपके गए, तो दूसरे वह इन-फॉर्म ओपनर फखर जमां (00) को भुवी ने खाता भी नहीं खोलने दिया.

ICC

@ICC

Fantastic run out by @RayuduAmbati! Direct hit to the non-strikers end and @realshoaibmalik must depart for 43! Pakistan in trouble on 100/5 – can they recover? LIVE ➡️ http://bit.ly/AsiaCup-5 

बाबर व शोएब ने उबारा, लेकिन…

उम्मीद से पहले ही पाकिस्तान को लगे शुरुआती झटकों से उबारने का काम किया पूर्व कप्तान शोएब मलिक (43) और बाबर आजम (47) ने. शोएब मलिक को हार्दिक की गेंद पर धोनी ने उनके 26 के निजी योग पर एक मुश्किल जीवनदान भी  दिया, लेकिन इसका फायदा मलिक नहीं उठा सके. न ही फायदा पिच पर जमने के बाद बाबर आजम ही ले सके. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेटे के लिए 83 रन जोड़कर पाकिस्तान को शुरुआती नुकसान से तो उबार दिया, लेकिन ये जमने के बाद अपनी साझेदारी को उस अंजाम तक नहीं पहुंचा सके, जहां तक पहुंचने की पाक क्रिकेटप्रेमी उम्मीद कर रहे थे. बाबर आजम को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया, तो शोएब मलिक रायुडु के एक बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हो गए. लेकिन इसके बीच आकर्षण का केंद्र रहा पाक कप्तान सर्फराज खान (6) का विकेट, जिन्हें जाधव की गेंद पर लांगऑन पर मनीष पांडे ने बेहतरीन कैच लपककर विदा किया.

केदार जाधव का पुछल्लों पर प्रहार

विकेट पतन: 2-1 (इमाम, 2.1), 3-2 (फखर, 4.1), 85-3 (बाबर, 21.2), 96-4 (सर्फराज, 24.5), 100-5 (मलिक, 26.6), 6-110 (आसिफ, 281), 121-7 (शादाब, 32.6), 158-8 (फहीम, 41.1), 160-9 (हसन, 42.1)

BCCI

@BCCI

Pakistan wins the toss and elects to bat first against .

Follow the game here – http://www.bcci.tv/asia-cup-2018/match/05  pic.twitter.com/UQMWzedVsP

View image on Twitter

इससे पहले भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए. शार्दुल ठाकुर की जगह हार्दिक पंड्या और खलील अहमद की जगह जसप्रीत बुमराह को इलेवन में जगह दी गई है. महामुकाबले के लिए दोनों देशों की इलेवन इस प्रकार हैं:

पाकिस्तान: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सर्फराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली और उस्मान खान

करोड़ों हिंदुस्तानी क्रिकेटप्रेमियों के मन में यह जिज्ञासा घर करती जा रही थी आज रोहित एंड कंपनी की फाइनल इलेवन का हिस्सा कौन से खिलाड़ी होंगे. और कौन बाहर जाएंगे. मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने हांगकांग को ध्यान में रखते हुए इलेवन का चयन किया था, लेकिन पाक के खिलाफ भारत ने हालात के हिसाब से इलेवन का चुनाव किया.

ICC

@ICC

Ahead of their Asia Cup clash, who has the edge between India and Pakistan in ODIs and in major tournaments?

VIDEO: जो विराट के बारे में रात्रा ने कहा था,  वह  इंग्लैंड में सही साबित हुआ.

भारत:  रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *