एशिया कप 2018 की भारत और पाकिस्तान की पहली जंग के बाद जहां भारतीय फैंस के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं पाकिस्तान में खलबली का माहौल है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने अपनी टीम की इस हार के बाद टीम को उनकी कमियों से सामना करवाया है. साथ ही शोएब ने ये भी कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की क्लास लगाएंगे. यानि वो अपने लड़कों से मिलकर उन्हें कमियों के बारे में बताएंगे.
शोएब अख्तर पाकिस्तानी गेंदबाज़ी से खासे नाराज़ नज़र आए. उन्होंने कहा, ‘हमारी गेंदबाज़ी ने भारतीय बल्लेबाज़ों को बिल्कुल भी बाधने का प्रयास नहीं किया. अगर हमारे गेंदबाज़ों को बाउंसर्स डालने थे तो तगड़े डालने चाहिए थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’
शोएब बोले, ‘अब मैं पाकिस्तान टीम के लड़को से मिलूंगा और उन्हें बताउंगा कि उन्होंने गलती कहा की है. मुझे विश्वास है कि वो उससे सीखेंगे और वापसी करेंगे और वो अच्छा खेल दिखाएंगे. क्योंकि हिन्दुस्तान से हारना ये आसानी से लेने वाली बात नहीं है.’
इसके साथ ही शोएब ने पाकिस्तान की कप्तानी और बल्लेबाज़ी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज़ों ने बहुत जल्दबाज़ी दिखाई और गैर-ज़िम्मेदाराना शॉट खेले. जिससे की कोई भी दो बल्लेबाज़ अंत तक नहीं टिक सके.
सरफराज़ की कप्तानी में भी शोएब को कमी नज़र आई और उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान को कल मुकाबले में स्मार्ट कैप्टनसी की ज़रूरत थी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. शादाब को बहुत देर से लेना मेरी नज़र में गलत फैसला रहा.’ साथ ही शोएब ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के कप्तान ने बल्लेबाज़ी के वक्त गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेला.
वहीं अपनी टीम की कमियां गिनवाने के बाद शोएब ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने सभी क्षेत्रों में बेहतरीन खेल दिखाया. शोएब ने रोहित की पारी की भी तारीफ की.
वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ‘केदार जाधव को एक एकस्ट्रा स्पिनर लेना हमारी बड़ी भूल रही क्योंकि वो एक एकस्ट्रा स्पिनर नहीं हैं.’ इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम पर कुलदीप यादव को नहीं समझने की बात भी कहा.
शोएब ने कहा, ‘कुलदीप को हमने अच्छे से प्रेक्टिस नहीं किया वो एक विकेट लेने वाला गेंदबाज़ है.’