US Open: राफेल नडाल ने रचा इतिहास, रूस के मेदवेदेव को हराकर जीता चौथा खिताब

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने चौथी बार यूएस ओपन (US Open) खिताब जीत लिया है. उऩ्होंने रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को कड़े मुकाबले में  7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया. यह नडाल का 19वां ग्रैंड स्लैंम खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2010, 2013 और 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता था. यह नडाल का इस साल दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले वे फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं.

पांचवी वरीयता प्राप्त रूस के 23 वर्षीय दानिल मेदवेदेव ने नडाल को चार घंटे 51 मिनट चले मुकाबले में कड़ी टक्कर दी. पहले सेट में मेदवेदेव ने 33 वर्षीय नडाल को आसानी से जीत हासिल करने नहीं दी. इसके बाद दूसरा सेट नडाल ने 6-3 जीत लिया. यहां से अपने पहले यूएस ओपन पर निगाहें जमाए मेदवेदेव ने वापसी की और अगले दो सेट 7-5 और 6-4 से जीत लिए, लेकिन अंतिम सेट में नडाल ने शानदार खेल दिखाया और 6-4 से सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.

US Open Tennis

@usopen

Rafa reigns supreme in the Big 🍎

The 🇪🇸 gets past Medvedev in 4 hours and 51 minutes to win his second Grand Slam title of 2019.@RafaelNadal |

View image on Twitter
1,083 people are talking about this

नडाल ने सेमीफाइनल में इटली के मैतियो बेरेटिनी को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं मेदवेदेव ने ग बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. मैच जीतते ही नडाल जश्न मनाते हुए कोर्ट पर ही लेट गए. मैच के बाद नडाल ने कहा, “यह मेरे करियर की सबसे भावुक रातों में से एक है. यह एक शानदार फाइनल रहा. यह मैच पूरी तरह से क्रेजी था.”

नडाल अब सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं. यह रिकॉर्ड फिलहाल स्विट्जरलैंड के रोडर फेडरर के नाम है. इस सूची में तीसरे नंबर पर नोवाक जोकोविच 16 जीत के साथ हैं उनके बाद 14 ग्रैंड स्लैम के साथ पीट सैमप्रास चौथे स्थान पर हैं. क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने राफेल इससे पहले इसी साल फ्रेंच ओपन खिताब भी जीत चुके हैं. उऩ्होंने 2005 से 2008, 2010 से 2014 और 2017 से 2019 तक फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल खिताब जीते हैं.

इससे पहले शनिवार को महिला एकल फाइनल में कनाडा की बियांका एंड्रेस्‍क्‍यू ने सेरेना विलियम्स को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. बियांका ने सेरेना विलियम्‍स को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *