अमृतसर। अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद लोगों को गुस्सा सरकार पर लगातार बढ़ता जा रहा है. आज सुबह ट्रैक क्लियर कराने के लिए पंजाबपुलिस मौके पर पहुंची तो उनकी लोगों से झड़प हो गई. पुलिस टीम हादसे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को ट्रैक से हटाकर रेलवे ट्रैक को क्लीयर करवाने पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने पुलिस फोर्स पर पत्थरबाजी की दी. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया.
#WATCH Amritsar: Protesters being chased away by police at Joda Phatak after they pelted stones on them when they (police) asked them to clear the railway tracks where they were sitting in protest against #AmritsarTrainAccident. #Punjab pic.twitter.com/tAPkOB5fc2
— ANI (@ANI) October 21, 2018
प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर की गई पत्थरबाजी में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. हेड कांस्टेबल अमृतपाल सिंह ने बताया कि घायल जवान की आंख में चोट पहुंची है.
वहीं मौके पर मौजूद डीएसपी पलविंदर संधू ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई पत्थरबाजी को काबू कर लिया गया है. साथ ही फोर्स लगाकर रेलवे ट्रैक को खाली करा दिया गया है. अब ट्रेन ट्रैफिक शुरू किया जा सकता है.
बता दें कि अमृतसर के चौड़ा बाजार के नजदीक हुए इस रेल हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई और 57 जख्मी हो गए. उस समय लोग पटरी के पास रावण दहन देख रहे थे. रावण दहन के दौरान पटाखों और आग की लपटों की वजह से लोग पीछे हटे, और कुछ लोग पहले से ही पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन लोगों को रौंदते हुए निकल गई.
इस बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को ट्रेन हादसे के पीड़ितों की विस्तृत सामाजिक और आर्थिक प्रोफाइल तैयार करने के आदेश दिए हैं. जिसके जरिए पीड़ितों को जरूरत के मुताबिक पुनर्वास संबंधी मदद दी जा सके.