गुवाहाटी। विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पांच शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने गुवाहाटी में शतकीय पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले विंडीज के खिलाफ सबसे अधिक शतक का संयुक्त भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम ही नाम था.
विराट कोहली रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 28वां वनडे मुकाबला खेलने उतरे. विंडीज ने भारत को 323 रन का कठिन लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही. ओपनर शिखर धवन चार रन बनाकर आउट हो गए. विंडीज के लिए डेब्यू कर रहे ओसाने थॉमस ने धवन की जगह बैटिंग करने आए विराट कोहली का बाउंसर से स्वागत किया. विराट ने विंडीज की आक्रामकता का जवाब शतकीय पारी से दिया.
सचिन ने बनाए हैं चार शतक
विराट ने विंडीज के खिलाफ अब 28 मैचों में पांच शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं. भारत की ओर से उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने विंडीज के खिलाफ चार शतक लगाए हैं. सचिन ने विंडीज के खिलाफ 39 मैच खेले हैं और इनमें 52.433 की औसत से 1573 रन बनाए हैं. विराट और सचिन के बाद राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह का नंबर है. इन दोनों ने विंडीज के खिलाफ तीन-तीन शतक बनाए हैं.
क्रिस गेल ने बनाए चार शतक
वेस्टइंडीज की ओर से भारत के खिलाफ चार शतक सिर्फ क्रिस गेल बना सके हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 37 मैचों में चार शतक की मदद से 1241 रन बनाए हैं. गॉर्डन ग्रीनिज, विवियन रिचर्ड्स और मर्लोल सैमअुल्स ने भारत के खिलाफ तीन-तीन शतक जमाए हैं.
विराट कोहली का 36वां शतक
विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में 36वां शतक है. उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 463 मैचों में 49 शतक लगाए हैं. जबकि, विराट ने अपने 212वें मैच में ही 36 शतक लगा दिए हैं. विराट कोहली ने अपने 36 में 22 शतक दूसरी पारी में बनाए हैं. भारत ने इनमें से 20 मैच जीते हैं. इस तरह विराट के शतक का मतलब जीत की गारंटी है.
बतौर कप्तान 14वां शतक जमाया
विराट कोहली का यह बतौर कप्तान 54वां वनडे मैच है. उन्होंने इन मैचों में 14 शतक लगाए हैं. उन्होंने सबसे अधिक 19 शतक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लगाए हैं. वे वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में दो और गौतम गंभीर की कप्तानी में एक शतक भी लगा चुके हैं.