नई दिल्ली। सोशल मीडिया में ‘किसान आंदोलन’ के समर्थन में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के दिन मंगलवार (जनवरी 26, 2021) को ट्रैक्टर रैली के नाम पर पूरी दिल्ली में जम कर हिंसा हुई और लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान हुआ। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भाजपा विधायक ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन कर किसानों पर जमकर लाठीचार्ज किया।
जो वीडियो और तस्वीरें वायरल की जा रही हैं, उनमें एक व्यक्ति को पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है। लेकिन पुलिस अधिकारी का कोई नाम या बैच नहीं दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति उससे पूछता है कि उसका बैच कहाँ है? जिसके जवाब में उक्त पुलिसकर्मी कहता है कि बैच कहीं गिर गया है। अब लोग दावा कर रहे हैं कि वो पुलिस अधिकारी नहीं, बल्कि भाजपा विधायक अशोक डोगरा हैं।
अशोक डोगरा राजस्थान के बूँदी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वो वहाँ से लगातार दूसरी बार चुने गए हैं। वायरल वीडियो में एक तरफ ये वीडियो चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ अशोक डोगरा का एक पोस्टर है, जिसमें कमल निशान बना हुआ है और उनके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की भी तस्वीर लगी हुई है।
बून्दी के भाजपा विधायक अशोक डोगरा पुलिस की वर्दी पहन कर दिल्ली मे आन्दोलन कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज किया👇👇👇👇👇👇👇👇👇 pic.twitter.com/KaxVwXUyDK
— Ramkishor Gurjar (@Ramkish32014973) January 29, 2021
अशोक डोगरा विधायक बूंदी विधानसभा
Police ki dress mein @abhisar_sharma @anjanaomkashyap @Mayawati @_YogendraYadav @AmarAzadISWA @Dr_Uditraj @AmarUjalaNews @Mdzeeshanayyub @anuragkashyap72 pic.twitter.com/synZWJio3F— I support democracy (@NikhilA52071482) January 8, 2020
बिना नेमप्लेट के बीजेपी का विधायक RSS का दलाल/ अशोक डोंगरा बूंदी, नकली पुलिस के भेस में 26 जनवरी के दिन दिल्ली में घूम रहा था, ये क्या करने आया हूं साथियों, https://t.co/EeGguSE8qs@priyankagandhi@OfficeOfKNath @ArvindKejriwal @RakeshTikaitBKU #राकेश_टिकैत_किसानों_की_आवाज_है pic.twitter.com/fBvHWuiYLk
— Ram Kushwaha (@RamSiyaKushwah2) January 30, 2021
अब आपको बताते हैं कि भाजपा विधायक द्वारा दिल्ली पुलिस की वर्दी में किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने के दावे का सच क्या है। ‘न्यूज़ इंडिया’ नामक वेबसाइट पर ये वीडियो उपलब्ध है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली पुलिस के इस अधिकारी का नाम विनोद नारंग हैं। वो कनॉट प्लेस थाने में बतौर SHO पदस्थापित हैं। ये वीडियो 2020 में CAA,NRC के खिलाफ आंदोलन के दौरान भी वायरल हुआ था। दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं।
बता दें कि दिल्ली पुलिस के सभी वर्तमान और रिटायर्ड जवानों के परिजनों ने हिंसा के खिलाफ 30 जनवरी को विरोध-प्रदर्शन किया था। हिंसा में 400 के करीब पुलिसकर्मी घायल हुए थे। विरोध-प्रदर्शन में इन सभी घायल जवानों के परिजन शामिल थे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों के हाथ में तलवारें और डंडे थे। परिजनों ने कहा कि प्रदर्शनकारी इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ रहे थे।