नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमला बोला है जिसके जवाब में बीजेपी ने उन्हें पंजाब के ‘कठोर’ कृषि कानूनों की याद दिला दी। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा- “अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन क़ानून सिर्फ़ किसान-मज़दूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं। पूर्ण समर्थन।” हालांकि, बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा लागू किए गए अनुबंध कृषि कानून के ‘कठोर प्रावधानों’ को लेकर सवाल किया है।
अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन क़ानून सिर्फ़ किसान-मज़दूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं।
पूर्ण समर्थन!#FarmersProtests
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 6, 2021
पंजाब में लागू अनुबंध कृषि कानून किसानों को अनुबंध का सम्मान नहीं करने पर 5 लाख रुपये का जुर्माना देने या 5 महीने की जेल भुगतने के लिए उत्तरदायी होने का प्रावधान करता है। कांग्रेस सरकार को ‘कठोर प्रावधान’ वाले कानून बनाने के लिए फटकार लगाते हुए, बीजेपी के गौरव भाटिया ने राहुल गांधी से पूछा कि “कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ‘काला कानून’ को कब रद्द करने जा रही है?”
पंजाब में कांग्रेस सरकार किसान भाइयों को जेल में डाल रही है। काला कानून वापस कब लेंगे?
उत्तर का अभिलाषी @RahulGandhi @capt_amarinder#FarmersWithModi https://t.co/z4p82p0VUB pic.twitter.com/tEHejKqAuz— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbh) February 6, 2021
इससे पहले, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी पंजाब में अनुबंध कृषि कानून पर एक दस्तावेज साझा किया था और कहा था कि ‘केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों में किसानों के लिए इस तरह के कोई दंडात्मक प्रावधान नहीं हैं।’
कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम
गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन आज 73वें दिन भी जारी है। कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों ने ऐलान किया था कि वे शनिवार को सड़क पर उतरेंगे और देशभर में चक्का जाम करेंगे। उन्होंने कहा था कि कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर, यूपी और उत्तराखंड को छोड़ पूरे देश में किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे और दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सभी राज्यों और जिलों के हाई-वे जाम करेंगे।
Haryana: Protests being held at Atohan Chowk near Palwal as part of countrywide 'Chakka Jaam' call given by farmers. pic.twitter.com/i5MCTe9GYE
— ANI (@ANI) February 6, 2021
बता दें कि देश के कई हिस्सों में चक्का जाम के तहत विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है। जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर जम्मू में किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें से एक प्रदर्शनकारी ने कहा- ‘हम सरकार से इन कानूनों को रद्द करने की अपील करते हैं। हम दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करते हैं।’
J&K: Farmer organisations in Jammu stage protest on Jammu-Pathankot highway as part of the nationwide 'chakka jaam' called by farmers today.
"We appeal to the govt to repeal these laws. We support the farmers protesting on the borders of Delhi," says a protester pic.twitter.com/cpnLBt3TTl
— ANI (@ANI) February 6, 2021