भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की 89 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने 272 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई।
दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। उन्होंने जोस बटलर, मोइन अली, सैम करन और जेम्स एंडरसन को आउट किया। जबकि बुमराह को 3, इशांत को 2 और शमी को 1 विकेट मिला। भारतीय पेस बॉलर्स ने दोनों पारी मिलाकर कुल 19 विकेट लिए। लोकेश राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाए थे। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।
भारत और इंग्लैंड के बीच रिकॉर्ड
रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 128 टेस्ट खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया को सिर्फ 30 मैचों में जीत मिली। जबकि, इंग्लिश टीम ने 48 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 50 मैच ड्रॉ रहे। इंग्लैंड में भारत ने कुल 64 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 8 और इंग्लैंड ने 34 मैच जीते हैं। 22 टेस्ट ड्रॉ रहे।
लॉर्ड्स में 2014 के बाद पहली जीत
लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच खेले गए 19 टेस्ट में 12 इंग्लैंड ने जीते और 3 टेस्ट में भारत को जीत मिली। 4 टेस्ट ड्रॉ रहे। इंग्लिश टीम ने 2018 में खेले गए पिछले मैच में भारत को पारी और 159 रन से हराया था। टीम इंडिया ने इससे पहले लॉर्ड्स में 2014 में जीत हासिल की थी। तब उन्होंने इंग्लैंड को 95 रन से हराया था।
Match stats 🚨
8⃣ wickets for @mdsirajofficial 👏
5⃣ wickets for @ImIshant 👍
3⃣ wickets each for @Jaspritbumrah93 & @MdShami11 👌 👌#TeamIndia pace battery in the second #ENGvIND Test at the @HomeOfCricket! 🙌 🙌Scorecard 👉 https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/unKxXvfxcL
— BCCI (@BCCI) August 16, 2021
300+ रन बनाने के बाद कभी नहीं हारा भारत
भारत ने इंग्लैंड में पहले बैटिंग करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद कभी मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 9 बार 300+ रन का स्कोर बनाया। इसमें से टीम ने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की। यह दोनों मैच 2002 में हेडिंग्ले लीड्स में और 2018 में नॉटिंघम में खेले गए थे। वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे।
भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की पारी 364 रनों पर सिमट गई। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 83 रन, विराट कोहली ने 42 रन और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। पुजारा 9 रन और रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए।
Vein poppin' celebrations 😁#ENGvIND pic.twitter.com/MUPglgGBcw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 16, 2021
इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे
पहली पारी में इंग्लैंड ने 391 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे और टीम 27 रनों की लीड लेने में सफल रही थी। मेजबान टीम के लिए कप्तान जो रूट ने नाबाद 180 रनों की शानदार पारी खेली थी। रूट के टेस्ट करियर का यह 22वां और भारत के खिलाफ छठा शतक रहा। भारत के लिए मोहम्मज सिराज चार विकेट लेने में सफल रहे।
भारत ने 298/8 पर दूसरी पारी घोषित की
दूसरी पारी में जब भारत का स्कोर 298/8 था, तब कोहली ने पारी घोषित कर दी। वे लॉर्ड्स पर पारी घोषित करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। दूसरी पारी के दौरान एक समय टीम का स्कोर 55/3 था। टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। पुजारा ने 45 और रहाणे ने 61 रनों की शानदार पारियां खेलीं।
शमी और बुमराह ने पलटा मैच
मैच का टर्निंग पॉइंट शमी और बुमराह की बैटिंग रही। दोनों ने शानदार बैटिंग कर इंग्लिश टीम को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 89 रन की नाबाद साझेदारी की। शमी ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। 106वें ओवर में मोइन अली की बॉल पर शमी ने 92 मीटर लंबा छक्का लगाया।
यह उनकी दूसरी टेस्ट फिफ्टी रही। इसके साथ ही शमी ने अपने पिछले हाईएस्ट स्कोर 51 रन को भी पीछे छोड़ दिया है। वे इस टेस्ट में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं बुमराह ने भी 36* रन बनाए। उनका पिछला हाईएस्ट स्कोर 28 रन था। पहली बार ऐसा हुआ, जब एंडरसन भारत के खिलाफ लॉर्ड्स पर पारी में विकेट नहीं ले सके। इस तरह भारत ने 272 रन का टारगेट दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर सिमटी
- रोरी बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
- इसके बाद डॉम सिबली भी शून्य पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।
- इस साल 5वीं बार बर्न्स शून्य पर आउट हुए। वे सबसे ज्यादा डक होने वाले खिलाड़ी बने।
- भारत के खिलाफ टेस्ट की 1 पारी में पहली बार दोनों इंग्लिश ओपनर 0 पर आउट हुए।
- हसीब हमीद को इशांत शर्मा ने LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए।
- इशांत ने जॉनी बेयरस्टो (2) को LBW कर पवेलियन की राह दिखाई। उनके आउट होते ही टी-टाइम की घोषणा कर दी गई।
- टी-टाइम के बाद बुमराह ने जो रूट को आउट किया। वे 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली ने स्लिप में रूट का कैच लिया।
- सिराज ने 39वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए उन्होंने मोइन अली और सैम करन का विकेट लिया।
- मोइन 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने कोहली के हाथों स्लिप में कैच कराया। सैम शून्य पर आउट हुए।
- इसके बाद बुमराह ने ओली रॉबिन्सन को LBW किया। वे 9 रन बनाकर आउट हुए।
- सिराज ने जोस बटलर और जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को 120 रन पर समेट दिया।
दोनों टीमें
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हसीब हमीद, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।