बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रह चुके अरमान कोहली के जुहू स्थित घर पर एनसीबी ने छापेमारी की है, एक्टर के घर से ड्रग्स बरामद होने के बाद एनसीबी टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया है, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार छापेमारी के दौरान एक्टर के घर से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स भी बरामद की है, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है, एनसीबी मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने मामले में एक्टर की भूमिका पर बात की, उन्होने बताया कि उनके घर से ड्रग्स बरामद किया गया है।
समीर वानखेड़े ने मामले में बात करते हुए बताया कि एक्टर के घर पर एनसीबी और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंट एक्ट 1985 के तहत छापेमारी की गई थी, मामले की जांच अभी जारी है, वो कहते हैं कि हम अभी बहुत कुछ कह नहीं सकते, लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि एनडीपीसी के तहत उनके घर पर छापेमारी की गई है।
अपडेट के अनुसार अरमान कोहली के घर से ड्रग्स बरामद की गई है, जिसके बाद अब एक्टर से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की जाएगी, एनसीबी मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के अनुसार छापेमारी के बाद अरमान कोहली से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होने सवाल के सही-सही जवाब नहीं दिये हैं, इसलिये आगे की पूछताछ के लिये उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
एनसीबी की मुंबई ब्रांच ने मामले में कार्रवाई को अंजाम देते हुए 28 अगस्त को चर्चित टीवी शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट रहे अरमान कोहली के खिलाफ और उसके साथी अजय राजू सिंह के आवास सहित अन्य लोकेशन पर छापेमारी शुरु की, जिसके बाद अरमान के जुहू स्थित आवास से 25 ग्राम बेहद उच्च क्वालिटी के कोकीन ड्रग्स मिले हैं, इसके साथ ही कई नशे के कारोबारियों के साथ कनेक्शन की जानकारी भी मिली है।