नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 55 रन लुटाकर ट्रोल होने वाले क्रुणाल पांड्या ने तीसरे टी20 मैच में शानदार वापसी की. उन्होंने सिडनी में खेले गए टी20 मैच में चार विकेट झटके. यह उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलिया अच्छी शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 164 रन ही बना सका. इसके बाद भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टी20 मैच को चार विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इस जीत से सबसे अधिक राहत क्रुणाल पांड्या को मिली होगी, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
क्रुणाल पांड्या ने इस मैैैच में शानदार बॉलिंग की. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डीआर्सी शॉर्ट (33) और कप्तान एरोन फिंच (28) ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम को मजबूत शुरुआत दी. कुलदीप यादव ने क्रुणाल पांड्या के हाथों फिंच को कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहलाा झटका दिया. हालांकि, इससे पहले रोहित शर्मा ने क्रुणाल पांड्या की गेंद पर फिंच का कैच ड्रॉप कर दिया था. रोहित शर्मा के कैच छोड़ने से क्रुणाल पांड्या काफी निराश हो गए थे, लेकिन इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन की राह दिखाई.
Will Finch be able to make India pay after this dropped catch? #CloseMatters#AUSvIND @GilletteAUpic.twitter.com/ysgJyFHeQ4
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 25, 2018
क्रुणाल ने 100 के स्कोर से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों डीआर्सी शॉर्ट, बेन मैक्डरमट (0) और ग्लेन मैक्सवेल (13) को पवेलियन की राह दिखाई. अपने चार बल्लेबाजों को खोकर बैकफुट पर पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलिया को एलेक्स कैरी (27) और क्रिस लिन (13) ने संभालने की कोशिश की. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 29 रन जोड़कर टीम का स्कोर 119 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर क्रुणाल एलेक्स को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया.
क्रुणाल ने भारत के लिए 36 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए. यह ऑस्ट्रेलिया में किसी भी स्पिन गेंदबाज द्वारा टी20 मैच में दिया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने विश्व स्तर पर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 मैच में एक स्पिन गेंदबाज के रूप में सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं. इस सूची में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ा है. ग्लेन ने तीन विकेट हासिल किए हैं.
Relive @krunalpandya24‘s double-strike that dented Australia’s progress through the middle overs!
Catch the 3rd T20I LIVE on SONY SIX and SONY TEN 3.#ChhodnaMat #AUSvIND #SPNSportspic.twitter.com/MgdQepA6AQ
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) November 25, 2018
पहले मैच में क्रुणाल पांड्या ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर छक्के लगाने का मौका दिया था. क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद ने अपने एक-एक ओवर में तीन-तीन छक्के पिटवाए. क्रिस लिन और ग्लेन मैक्सवेल ने चार-चार छक्के लगाए और स्टोइनिस ने भी एक छक्का लगाया. इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने कुल 9 छक्के लगवा दिए. इसके अलावा 8 चौके भी लगे.