टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की 61 रन की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में छह विकेट से जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा दी. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर, रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन वह एक मजबूत स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. क्रुणाल पांड्या ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट के नुकसान 164 पर रोक दिया.
मैच के दौरान विराट कोहली ने एक शानदार छक्का जड़ा. इस छक्के को बाउंड्री लाइन में खड़े एक सिक्योरिटी गार्ड ने कैच कर लिया. विराट कोहली को सिक्स को कैच करके सिक्योरिटी गार्ड के चेहरे पर मुस्कान आ गई. बाउंड्री लाइन के पास खड़े दर्शकों ने भी इस सिक्योरिटी गार्ड को जमकर बधाई दी.
Secure hands! Virat Kohli’s shot was elite, but this security guard’s grab gets our Play of the Day!#AUSvIND@bet365_aus pic.twitter.com/eTMXtXwghi
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 25, 2018
अब टेस्ट सीरीज के लिए तैयार विराट कोहली
वहीं, तीसरा टी-20 मैच जीतने और सीरीज ड्रॉ करने के कुछ देर बाद ही कप्तान विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से कुलदीप यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की. कुलदीप यादव ने कप्तान एरोन फिंच को आउट किया. जीत के बाद कोहली ने टीम की सराहना की और कुलदीप यादव के साथ टि्वटर पर अपनी एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, टीम को इस तरह से प्रदर्शन करते देखना सुखद था. अब हम टेस्ट सीरीज की ओर बढ़ रहे हैं.
दरअसल, मैच में एरोन फिंच ने ओपरन डिआर्क के साथ भरोसमंद शुरुआत की. दोनों के बीच 68 रन की भागीदारी हुई. लेकिन नवें ओवर में कुलदीप ने फिंच को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिंच ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कोहली ने कहा, जब रोहित और शिखर खेल रहे हों तो काम बहुत आसान हो जाता है.
Great to see this guy and everyone else stepping up together. On to the Tests now! @imkuldeep18pic.twitter.com/OES174LSvk
— Virat Kohli (@imVkohli) November 25, 2018
टेस्ट के लिए स्मिथ-वॉर्नर कराएंगे ऑस्ट्रेलिया को तैयारी
भले ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को प्रतिबंधित किया गया हो, लेकिन यह दोनों खिलाड़ी अपने गेंदबाजों की तैयारी में मदद करके भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी कुछ भूमिका निभाएंगे. खबरों के मुताबिक, पूर्व कप्तान स्मिथ और वॉर्नर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलियाई नेट अभ्यास में भाग लेने पर सहमत हो गए हैं.
स्मिथ और वॉर्नर की जल्द ही बैगी ग्रीन कैप पहनने की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर लगाए गए, प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया. यह पूर्व कप्तान और उप कप्तान हालांकि पर्दे के पीछे से अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं.
Two of Australia’s star quicks didn’t hold back when David Warner jumped in the SCG nets this afternoon. pic.twitter.com/yyoUowozWP
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 25, 2018
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 जीत कर 1-0 की लीड ली हुई थी. दूसरा मैच बारिश की वजह से बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया था. विराट कोहली ने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा, स्किल के नजरिये से रविवार को हम हर विभाग में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर थे. हमारे ओपनर जब टच में हों तो उन्हें रोकना मुश्किल है. हमारे गेंदबाज भी अधिक प्रोफेशनल थे. अब भारत को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला टेस्ट 6 दिसंबर को शुरु होगा.