PAKvsNZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 49 साल में पहली बार उसके ‘घर’ में हराया

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से तीसरा टेस्ट मैच जीत लिया है. केन विलियम्सन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने पाकिस्तान को शुक्रवार (7 दिसंबर) को तीसरे टेस्ट में 123 रन से हराया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट पाकिस्तान के नाम रहा था.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसके ‘घर’ में पहली बार हराया है. दरअसल, पाकिस्तान अबु धाबी में घरेलू सीरीज खेलता है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 साल में पहली बार घरेलू सीरीज हारा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को तीसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 139 रन की पारियां खेलीं. पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में सबसे अधिक 29 विकेट झटके. यासिर शाह ने इस सीरीज के दौरान सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 33वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अबु धाबी के जाएद स्टेडियम में खेला गया तीसरा टेस्ट बेहद रोमांचक रहा. इसमें न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए. इस तरह उसे पहली पारी में 74 रन की बढ़त मिली. पहली पारी में पिछड़ने वाले न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत नहीं रही. उसने अपने चार विकेट 60 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन, कीवी कप्तान विलियम्सन (139) और हेनरी निकोल्स (126 नाबाद) ने ना सिर्फ अपनी टीम को संभाला, बल्कि मजबूत स्थिति में भी पहुंचा दिया.

न्यूजीलैंड ने मैच के पांचवें दिन यानी शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 353 पर घोषित की. इसके बाद पाकिस्तान को जीतने के लिए 79 ओवर में 280 रन का लक्ष्य मिला. पांचवें दिन के विकेट को देखते हुए यह लक्ष्य मुश्किल था. न्यूजीलैंड ने लंच-ब्रेक तक पाकिस्तान के 55 रन पर पांच विकेट झटककर उसकी हालत और खराब कर दी. लंच-ब्रेक के बाद पाकिस्तान ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और पूरी टीम 56.1 ओवर में 156 रन बनाकर आउट हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *