लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा मामले के आरोपी सेना के जवान जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू से यूपी एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है. जीतू को सेना ने शनिवार देर रात यूपी एसटीएफ को सौंपा है. इसके बाद एसटीएफ की टीम उसे लेकर बुलंदशहर के स्याना पुलिस स्टेशन पहुंची. वहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. इस दौरान उससे पूछे गए 9 मुख्य सवाल भी हैं, जिनका उसने जवाब दिया है.
जीतू से सवाल और जवाब :
सवाल 1 : जीतू से पूछा गया कि घटना वाले दिन वो कहां था?
जवाब : घटना के समय जीतू ने बताया कि वो गांव में ही था.
सवाल 2 : तुम घटनास्थल पर कैसे और क्यों गए?
जवाब : जीतू ने बताया कि वह गांव के चौराहे पर मौजूद था तभी अचानक से सारे गांव वाले एक जगह भागने लगे तो वो उनके पीछे-पीछे चला गया. वह जानना चाहता था कि आखिर हुआ क्या है.
सवाल 3 : क्या उपद्रव के दौरान तुम भी मौजूद थे?
जवाब : जीतू ने कहा कि नहीं वह केवल वहां गया था उसने कोई उपद्रव नहीं किया.
सवाल 4 : क्या गोली तुमने ही मारी थी?
जवाब : मेरे पास बंदूक नहीं थी तो मैं गोली कैसे मारता और क्यों मारता.
सवाल 5 : आखिर घटना के बाद भागे क्यों तुम?
जवाब : घटना के बाद मुझे पता चला कि मेरे नाम भी एफआईआर दर्ज है. मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता था. इसलिए मैं वहां से भाग गया.
सवाल 6 : तुम वीडियो में दिखाई पड़ रहे हो इसकी जानकारी थी तुम्हें कि कौन वीडियो बना रहा था?
जवाब : कई लोग हाथों में मोबाइल लिए हुए थे. उन्हीं में से किसी ने ये भी वीडियो बनाया है.
सवाल 7 : जीतू से पूछा गया कि क्या वह सुमित और सुबोध सिंह को जानता था?
जवाब: जीतू ने मना कर दिया.
सवाल नंबर 8 : घटना के समय कुछ लड़के तुम्हारे साथ थे?
जवाब : हां, चौराहे के पास गांव के ही लड़कों के साथ मैं बात कर रहा था.
सवाल 9 : क्या तुम थाने भी गए थे?
जवाब : थाने के पास ही खड़ा था. जब हंगामा हो रहा था. मैं सिर्फ वहां देखने गया था कि अचानक से क्या हुआ है.
कोर्ट में पेश होगा जीतू
बता दें कि बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए सेना के जवान जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू को यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया है. उसे मेरठ से बुलंदशहर भेजा गया है. वहां स्याना पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में यूपी एसटीएफ के अभिषेक सिंह का कहना है ‘हमने सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान जीतू को सेना ने हमें देर रात 12:50 बजे पर हमें सौंपा है. उससे प्रारंभिक पूछताछ की गई है. उसे बुलंदशहर भेजा गया है. जीतू को कोर्ट में न्यायिक हिरासत में लेने के लिए पेश किया जाएगा.’
मौजूदगी की बात कुबूली
इसके साथ ही यूपी एसटीएफ के एसएसपी का कहना है कि आरोपी जवान जीतू ने बुलंदशहर हिंसा के दौरान उपद्रवियों की भीड़ में शामिल होने की बात कुबूली है. यूपी एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि आरोपी जवान ने इस बात को कुबूला है कि जिस समय बुलंदशहर में हिंसा होने वाली थी और भीड़ जुट रही थी तब वह भीड़ में मौजूद था. प्रारंभिक जांच में इसे सही पाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और युवक सुमित को गोली मारने वालों में वह शामिल था या नहीं.
अभिषेक सिंह के अनुसार जीतू ने इस बात को भी कुबूला है कि वह हिंसा के समय गांव वालों के साथ वहां मौजूद था. लेकिन उसने इस दौरान पत्थरबाजी की घटना में शामिल होने की बात से इनकार किया है. उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जाएगी.
सेना करेगी सहयोग
वहीं सेना के जवान जीतू की कथित संलिप्तता से जुड़ी खबरों की पृष्ठभूमि में थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि इस घटना की जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा. बीते तीन दिसंबर को बुलंदशहर के स्याना इलाके के चिंगरावटी क्षेत्र में कथित गोकशी को लेकर उग्र भीड़ की हिंसा में थाना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह तथा सुमित नामक एक अन्य युवक की मौत हो गई थी. इस सिलसिले में नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.