13 साल बाद – जीत लिया जग सारा! भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराया

भारतीय टीम. (@ICC)रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. इस जीते के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया.

साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाजगेंदबाजरन बनाएविकेट पतन
रीजा हेंड्रिक्सक्लीन बोल्डजसप्रीत बुमराह41-7
एडेन मार्करमकैच- ऋषभ पंतअर्शदीप सिंह42-12
ट्रिस्टन स्टब्सक्लीन बोल्डअक्षर पटेल313-70
क्विंटन डिकॉककैच- कुलदीप यादवअर्शदीप सिंह394-106
हेनरिक क्लासेनकैच- ऋषभ पंतहार्दिक पंड्या525-151
मार्को जानसेनक्लीन बोल्डजसप्रीत बुमराह26-156
डेविड मिलरकैच- सूर्यकुमार यादवहार्दिक पंड्या217-161
कगिसो रबाडाकैच- सूर्यकुमार यादवहार्दिक पंड्या48-168

कोहली की धांसू फिफ्टी, अक्षर-शिवम की ताबड़तोड़ पारी

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. एक समय भारतीय टीम ने 34 रनों पर 3 विकेट गंवाए थे. तब विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए अक्षर पटेल के साथ 72 रनों की पार्टनरशिप की.

इसके बाद कोहली ने 48 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. यह इस वर्ल्ड कप में उनकी पहली फिफ्टी रही. कोहली ने 59 गेंदों पर कुल 76 रन बनाए. जबकि अक्षर 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रन बनाए. दूसरी ओर अफ्रीका के लिए स्पिनर केशव महाराज और पेसर एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके. जबकि मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट लिया.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (176/7, 20 ओवर)

बल्लेबाजगेंदबाजरन बनाएविकेट पतन
रोहित शर्माकैच- हेनरिक क्लासेनकेशव महाराज91-23
ऋषभ पंतकैच- क्विंटन डिकॉककेशव महाराज02-23
सूर्यकुमार यादवकैच- हेनरिक क्लासेनकगिसो रबाडा33-34
अक्षर पटेलरनआउट (क्विंटन डिकॉक)—–474-106
विराट कोहलीकैच- कगिसो रबाडामार्को जानसेन765-163
शिवम दुबेकैच- डेविड मिलरएनरिक नॉर्किया276-174
रवींद्र जडेजाकैच- केशव महाराजएनरिक नॉर्किया27-176

टॉस जीतने वाली टीम पिछले 8 में से 7 फाइनल जीती

ADVERTISEMENT

पिछले 9 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों ने 8 मुकाबले जीते हैं. साथ ही 2010 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दिन में खेला गया.

भारत और अफ्रीका दोनों ही टीमें बगैर कोई मैच गंवाए फाइनल तक पहुंची थी. मगर अफ्रीका को फाइनल में हार झेलनी पड़ी. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया.

17 साल बाद रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी है. इस बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में एंट्री ली.

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची. सबसे पहले पहले सीजन यानी 2007 में फाइनल खेला था. तब पाकिस्तान को हराकर खिताब भी जीता था. इसके 7 साल बाद यानी 2014 सीजन के फाइनल में एंट्री की थी. तब श्रीलंका के हाथों शिकस्त मिली थी. अब यह तीसरा फाइनल रहा, जिसमें टीम चैम्पियन बनी है.

भारत और अफ्रीका का ओवरऑल हेड-टू-हेड

कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 40, साउथ अफ्रीका जीता: 51, बेनतीजा: 3
कुल टी20 मैच: 27, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 11, बेनतीजा: 1
कुल टेस्ट मैच: 44, भारत जीता: 16, साउथ अफ्रीका जीता: 18, ड्रॉ: 10

टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का हेड टू हेड 

कुल टी20 मैच: 7
भारत जीता: 5
साउथ अफ्रीका जीता: 2

मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *