‘सिर झुकाकर बात करो, नहीं तो देखो क्या होता है तुम्हारे साथ’; महिला अधिकारी को मंत्री ने हड़काया

बंगाल के मंत्री ने महिला अधिकारी से कहा, ‘तुम सरकारी कर्मचारी हो, मेरे सामने बोलते समय अपना सिर झुका लो। देखो, हफ्ते भरे के भीतर तुम्हारे साथ क्या होता है। मैं तुम्हें छड़ी से मारूंगा।’

'सिर झुकाकर बात करो, नहीं तो देखो क्या होता है तुम्हारे साथ'; महिला अधिकारी को मंत्री ने हड़कायाभाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री अखिल गिरि पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी का दावा है कि गिरी ने उस महिला वन अधिकारी को धमकाया, जो वन क्षेत्रों से अवैध अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रही थी। उन्हें अपना कर्तव्य निभाने से रोका गया। भाजपा की पश्चिम बंगाल यूनिट की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें गिरी महिला वन अधिकारी पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। बंगाल के मंत्री ने महिला अधिकारी से कहा, ‘तुम सरकारी कर्मचारी हो। मेरे सामने बोलते समय अपना सिर झुका लो। देखो, हफ्ते भरे के भीतर तुम्हारे साथ क्या होता है। मैं तुम्हें छड़ी से मारूंगा।’

बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, ‘क्या ममता बनर्जी इस मंत्री को बाहर निकालेंगी। क्या वह इसे सलाखों के पीछे डालने की हिम्मत करेंगी? क्या उनके खिलाफ सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगेगा? देखते हैं कि क्या इस गुंडे को महिला की अप्रत्यक्ष रूप से हत्या करने और उसके अपमान की धमकी देने के लिए जेल में डाला जाता है।’ वहीं, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने गिरि के बर्ताव की निंदा की है। उन्होंने इसे अवांछनीय बताया। साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि भाजपा को इस बारे में बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने कई घिनौने काम किए हैं।

‘सीपीएम-बीजेपी को इस बारे में बोलने का अधिकार नहीं’ 
कुणाल घोष ने कहा कि मंत्री अखिल गिरि के शब्दों और व्यवहार का विरोध करते हैं। यह अवांछनीय है। अगर उन्हें वन विभाग को लेकर शिकायत थी तो मंत्री बीरबाहा हांसदा से कह सकते थे। इसके बजाय कि महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया जाए। मगर, सीपीएम और बीजेपी को इस बारे में कहने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उन्होंने कई बार बहुत ही भद्दे काम किए हैं। दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में अपने ही बड़े भाई की निर्मम हत्या कर फरार होने वाले छोटे भाई को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को शनिवार को अलीपुरद्वार जिला अदालत में पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी की खबर पाकर ग्रामीण हासीमारा चौकी कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर उसकी कड़ी सजा की मांग करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *