यूपी में 8 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, सतीश कुमार कुशवाहा बनाए गए ADM संभल, इन्द्र कांत द्विवेदी बने ADM अयोध्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को छुट्टी होने के बावजूद 8 PCS अफसरों का तबादला कर दिया है. सभी सीनियर पीसीएस अधिकारी हैं. जिनको नई जिम्मेदारी दी गई है. नई नियुक्ति को लेकर कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. सभी सीनियर अधिकारियों को अपनी नई पोस्टिंग पर सोमवार को ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है. इसमें किसी भी तरह की हीलाहवाली किए जाने पर इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. तबादला रोकने का प्रयास करने वाले अधिकारियों पर भी एक्शन लिए जाने का अनौपचारिक आदेश दे दिया गया. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में आईएएस अधिकारियों के भी थौक में ट्रांसफर किए जाएंगे.

आगरा में उपजिलाधिकारी सतीश कुमार कुशवाहा अब संभल में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) का पद संभालेंगे.बलिया के नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रकान्त द्विवेदी को अयोध्या का अपर जिलाधिकारी (कानून व्यवस्था) बनाया गया. नगर निगम कानपुर में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार भारतीय होंगे वाराणसी में अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति). अजय कुमार अम्बष्ट उप आवास आयुक्त मेरठ को जौनपुर का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है.

आवास विकास परिषद में उप आवास आयुक्त अजय नारायण सिंह को आगरा में अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) बनाया गया है. पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अजीत परेश को वाराणसी में मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है. चित्रकूट में उपजिलाधिकारी पंकज वर्मा गोंडा के नगर मजिस्ट्रेट बने हैं. बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय में उप निदेशक शिवानी सिंह को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *