व्यापारियों की समस्याओं को लेकर विधायक ओपी श्रीवास्तव से मिले नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बैग युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने बताया की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सांसदों एवं विधायकों को व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं एवं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से संबंधित सुझावों का ज्ञापन 25 जनवरी तक सौंपेंग।
उन्होंने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में संपन्न हुई प्रदेश कर समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार जनपद लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को रायबरेली में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को गोंडा में केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को देवरिया में विधायक सुलहमानी त्रिपाठी को शाहजहांपुर में तथा महाराजगंज में विधायकों को ज्ञापन दिया जा चुका है।
इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की लखनऊ महानगर की टीम ने नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा के नेतृत्व में लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को ज्ञापन सोपा।
उसे ज्ञापन को तुरंत संज्ञान में लेते हुए ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक जल संस्थान से बात करके किसी भी स्तर पर किसी व्यापारी का शोषण ना हो तथा जल कर के संदर्भ में उनसे पूरी रिपोर्ट मांगते हुए उक्त विषय को विधानसभा तक ले जाने का भी आश्वासन दिया।
विधायक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को ज्ञापन देने वाले प्रमुख पदाधिकारी में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल प्रदेश के संगठन मंत्री जावेद बैग, राजीव अरोड़ा, राम मोहन अग्रवाल, उमाशंकर पांडे, असीम चंद्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *