हरदोई में प्रिंसिपल के घर लिखी जा रही थीं यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां, STF ने पकड़े 16 सॉल्वर, 3 टीचर

जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के आवास से 14 सॉल्वर पकड़े गए. जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर से दो महिला सॉल्वर गिरफ्तार.

हरदोई। यूपी बोर्ड की परीक्षा में बड़ी कार्रवाई हुई है. हरदोई में हाईस्कूल के पेपर में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. एसटीएफ लखनऊ और कछौना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की. जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के आवास से 14 सॉल्वर पकड़े गए.

जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज के बाहर दो महिला सॉल्वर मिलीं. प्रिंसिपल के आवास से 3 टीचरों को भी पकड़ा गया है. ये सभी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं हल कर रहे थे. पुलिस ने राम मिलन सिंह, मनीष सिंह, शारदा प्रसाद वर्मा, रीति और अंकिता शर्मा समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इन सभी पर यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम-2024 के तहत केस दर्ज किया गया है. जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल सिंह के मकान से भी बड़ी बरामदगी हुई है. यहां से 19 अंग्रेजी और 1 अर्थशास्त्र की उत्तर पुस्तिका मिली हैं.

इसके अलावा 49 खाली उत्तर पुस्तिकाएं, 65 प्रवेश पत्र, 27 छात्रों की रोल नंबर सूची, 8 मोबाइल फोन और 12 नकल पर्चियां बरामद की गईं. डीआईओएस बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तत्काल हटा दिया गया है.

परीक्षा की निष्पक्षता के लिए नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. एसटीएफ इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह और एसएचओ विनोद कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से परीक्षा केंद्रों पर अफरा-तफरी मच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *