उज्जैन। हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले उज्जैन की महिदपुर विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, बीजेपी विधायक बहादुर सिंह का एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वह कांग्रेस के विधायकों पर गुंडागर्दी बेईमानी और हफ्ता वसूली का आरोप लगते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘शिवराज सिंह की सरकार को जिसने बनने नहीं दिया है वह एक महीने के भीतर रोते दिखाई न दिए तो कहना.’
हाल ही में आए विधानसभा चुनाव नतीजे में मध्य प्रदेश में बीजेपी को हार का सामनाकरना पड़ा है. जिसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायकों के विवादित बयानों का कारवां शुरू हो गया है. बता दें महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान जिस वीडियो में कांग्रेस के खिलाफ विवादित बयान देते दिखाई दे रहे हैं वह उस दौरान का है जब वह अपने समर्थकों को जीत के लिए धन्यवाद देने पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा कि ‘जहां-जहां कांग्रेस के विधायक हैं वह एक महीने के भीतर ही गुंडागर्दी, बेईमानी और हफ्ता वसूली करते दिखाई देंगे.’
बता दें यह पहली बार नहीं है जब महिदपुर विधायक ऐसे विवादित बयान देते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी वह कई बार अपने अंट-शंट बयानों को लेकर चर्चा का विषय बन चुके हैं. जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हमने मुस्लिम समाज के 6 पार्षदों को टिकट दिए और सभी हार गए. इसलिए यहां की सड़क नहीं बन पाई.’ यही नहीं इससे पहले विधायक बहादुर सिंह ‘किसानों को लालची’ कहने को लेकर भी काफी विरोधों का सामना कर चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उनके विवादित बयानों का कारवां है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा.