अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अपने राजनीतिक गुरु के खिलाफ ही ठोंकेग ताल

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों पर घमासान मचा हुआ है, कहा जा रहा है कि आज सीटों के समझौते का ऐलान कर दिया जाएगा, इन सब के बीच अब बिहार की सियासत से एक और बड़ी खबर आ रही है, मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह उर्फ छोटे सरकार ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, उन्होने खुद ही मीडिेया को इस बात की जानकारी दी है, कि 2019 लोकसभा चुनाव में वो ताल ठोकेंगे।

मोकामा से हैं निर्दलीय विधायक 
आपको बता दें कि अनंत सिंह कुछ साल पहले तक सीएम नीतीश कुमार के खासमखास माने जाते थे, लेकिन नीतीश जब लालू के साथ जा मिले, तो उन्होने उन्हें खुद से दूर कर दिया, 2015 विधानसभा चुनाव में वो मोकामा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे और जीत कर विधानसभा पहुंचे, अनंत सिंह को नीतीश कैबिनेट के मंत्री ललन सिंह का खासमखास माना जाता है, हालांकि पिछले दो चुनाव से मुंगेर सीट से ललन सिंह चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार अनंत सिंह ने खुला ऐलान कर दिया है कि वो चुनावी मैदान में उतरेंगे।सूरजभान की पत्नी हैं मौजूदा सांसद 
मालूम हो कि मुंगेर सीट से फिलहाल बाहुबलि सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी सांसद है, उन्होने 2014 में ललन सिंह को हराया था, इस बार एनडीए में इस सीट को लेकर खींचतान जारी था, लोजपा और जदयू दोनों चाहते हैं कि ये सीट उनके खाते में जाएं, हालांकि संभावना ये जताई जा रही है कि सीट जदयू के खाते में जाएगी और ललन सिंह इस सीट से एनडीए के उम्मीदवार होंगे।राजनीतिक गुरु को देंगे चुनौती 
छोटे सरकार जल संसाधन मंत्री ललन सिंह को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं, कहा जाता है कि उन्हें टाल क्षेत्र से निकालकर विधानसभा पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका थी, लेकिन अब उन्होने खुला ऐलान कर दिया है कि वो मुंगेर से अगला चुनाव लड़ेंगे, हालांकि हाल ही में ललन सिंह मोकामा विधायक के साथ मंच साझा करते दिखे थे, तब मीडिया ने उनसे सवाल किया था कि क्या अनंत सिंह की जदयू में वापसी होगी, इस पर उन्होने कहा था कि वो पार्टी से अलग ही कब हुए थे, वो पार्टी के साथ थे, हैं और रहेंगे, हां, उस समय परिस्थिति ऐसी बनी थी कि उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा।ललन सिंह इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव 
राजीव रंजन और ललन सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि वो जहानाबाद, बेगूसराय या नवादा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, हालांकि राजनीति में कुछ भी संभव है, कुछ साल पहले तक सूरजभान भी ललन सिंह के खास माने जाते थे, अकसर दोनों पार्टी लाइन से बाहर निकल एक-दूसरे की मदद करते थे, लेकिन 2014 में मुंगेर सीट से सूरजभान की पत्नी ने उन्हें चुनौती दी। इसलिये कहा ये भी जा रहा है कि अनंत सिंह, ललन सिंह और वीणा देवी के बीच मुंगेर सीट पर टक्कर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *