नई दिल्ली। चेन्नई से दिल्ली जा रहा एक विमान जब आधी रात के बाद गंतव्य पर रुका तो किसी को बैग निकालने या बाहर जाने की जल्दबाजी नहीं थी क्योंकि सभी की निगाहें भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्थमान के माता-पिता पर टिकी हुई थीं. एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एस वर्तमान और डॉ. शोभा वर्तमान के सम्मान में शुक्रवार तड़के विमान में सवार यात्रियों ने खड़े होकर तालियां बजाई और उन्हें पहले उतरने दिया.
देखिए वीडियो…
Whole flight passengers stand up while Proud Parents of Abhinandan Board's the flight to delhi ❤️
They are on the way to meet their Brave son 😍#AbhinandanVarthaman #Abhinandancomingback #NoToWar pic.twitter.com/44LEFDPT7q
— Arunmozhivarman (@AruNSaSHa) March 1, 2019
आज वतन लौंटेगें विंग कमांडर अभिनंदन
पाकिस्तान में बुधवार को पकड़े गए अभिनंदन के शुक्रवार को रिहा कर रहा है. सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में अपने बेटे को घर ले जाने के लिए अमृतसर जाने के वास्ते दिल्ली पहुंचे दंपत्ति को सिर झुकाकर लोगों का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. विमान आधी रात के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर होगा खास स्वागत
दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद दंपत्ति अमृतसर के लिए रवाना हो गया. वे वाघा सीमा पर अपने बेटे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. पायलट वर्तमान को बुधवार को उस समय पकड़ लिया गया जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह पाकिस्तान की ओर उतरे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने का संकेत देते हुए बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारतीय पायलट को रिहा किया जाएगा.
अभिनंदन का परिवार द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से कई पीढ़ियों से ही भारतीय वायु सेना में सेवा देता रहा है. परम विशिष्ट सेवा पदक समेत कई सम्मान पा चुके एयर मार्शल एस वर्तमान ने एक संदेश में कहा, ‘‘अभि जिंदा है, घायल नहीं है, होश में है जैसा कि उसके बहादुरी से बात करने से पता चलता है. वह एक सच्चा सैनिक है. हमें उस पर बहुत गर्व है.’’