ICSE, ISC Results: जारी हुए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, जानिए किसने किया टॉप

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने  इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं के परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है. 10वीं-12वीं के सभी छात्र CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं बोर्ड में 98.54 फीसदी बच्चों को सफलता मिली है. जबकि, 12वीं बोर्ड में 96.52 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.

वेस्टर्न रीजन ने किया टॉप-

इस बार 98.53 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. बता दें, ICSE परिक्षा में वेस्टर्न रीजन ने टॉप किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वेस्टर्न रीजन का कुल पास परसेंट 99.76% है.

CISE, ISC 2019 class 10th and 12th Results: ऐसे देखें रिजल्ट-

स्टेप 1-  रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं.

स्टेप 2-  सामने आए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- ID नंबर और पूछी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट-

स्टेप 1- ICSE लिखकर अपना 7 नंबरों का यूनिक कोड लिखें.

स्टेप 2- अब इसे 09248082883 नंबर पर भेज दें.

ICSE, ISC Result 2019: ये है हेल्पडेस्क वेबसाइट और नंबर-

परीक्षा के नतीजों का इंतजार करने वाले छात्र किसी भी तरह की समस्या होने पर CISCE की हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orionic.com पर मेल कर के जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप 02267226106 पर भी कॉल कर सकते हैं.

ICSE, ISC देगा डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट-

CISCE की वेबसाइट ICSE और ISC परीक्षा के नतीजों के आने के बाद सात दिनों तक खुला रहेगा. काउंसिल की डिजी लॉकर सुविधा में छात्र अपने मार्क्स की स्टेटमेंट और पास सर्टिफिकेट ले सकते हैं.

कब हुई थी ICSE, ISC की परीक्षा-

कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के नतीजे दोपहर 3 बजे जारी कर दिए जाएंगे. इस साल ICSE 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थीं. वहीं  ISC 12वीं की परीक्षाएं 4 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थीं.

कैसा था पिछले साल का रिजल्ट-

पिछले  साल CISCE ने आईसीएसई रिजल्ट और आईएससी रिजल्ट 2018 की घोषणा 14 मई को घोषित की थी.  पिछले साल आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था. आईएससी 12वीं में 7 छात्रों ने पहला स्थान हासिल कर टॉप किया था. जबकि आईसीएसी 10वीं में नवी मुंबई के सेंट मेरी के स्वंय दास ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *