अखिलेश यादव का तंज- चौकीदार ही नहीं, ठोकीदार को भी हटाना है

लखनऊ/गोरखपुर।  समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंमत्री योगी आदित्यनाथ को ‘ठोकीदार’ की संज्ञा दी है. अखिलेश यादव ने एक चुनावी रैली में कहा कि देश के चौकीदार के साथ साथ लोगों को यहां के ठोकीदार को भी हटाना चाहिए.

गोरखपुर में महागठबंधन प्रत्याशी रामभुआल निषाद के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं, बताओ यहां पर शिक्षा मित्र ठुके थे या नहीं…कोई नहीं बचा है जो न ठुका हो. बताओ ठोका गया कि नहीं ठोका गया. इसलिए हम कहना चाहते हैं कि सिर्फ चौकीदार ही नहीं ठोकीदार को भी हटाना है.”

रैली के दौरान अखिलेश के मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर उर्फ योद्धा भी मौजूद थे. चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव केंद्र से नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने का आह्वान कई बार कर चुके हैं. अब उन्होंने यूपी सरकार को भी हटाने की मांग अपनी दीर्घकालीन नीति की ओर इशारा कर दिया है.

ANI UP

@ANINewsUP

SP Chief Akhilesh Yadav: UP main thoko niti chalane wale bhi hain. Batao yahan pe shiksha mitra thuke the ya nahi thuke the?Koi nahi bacha hai jo na thuka ho.Batao thoka gaya ya nahi thoka gaya?Isliye hum kehna chahte hain ki sirf chowkidaar ko hi nahi thokidaar ko bhi hatana hai

84 people are talking about this

बता दें कि अखिलेश यादव राज्य सरकार की कथित ठोको नीति पर पहले भी हमला कर चुके हैं. अखिलेश यादव ने इसी साल जनवरी में कहा था कि राज्य की पुलिस ठोको नीति पर चल रही है. अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ हर जगह अपनी ठोको (एनकाउंटर) नीति की पैरवी करते हैं. अखिलेश ने कहा कि इसकी वजह आम जनता में खौफ है.

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी कई बार कह चुके हैं कि अगर कहीं अपराधी दिखे तो उसे ठोक दो. यूपी पुलिस ने हाल के सालों में कई अपराधियों का एनकाउंटर करने का दावा किया है, राज्य सरकार का कहना है कि सरकार की इस नीति से अपराध पर लगाम लगा है. उत्तर प्रदेश पुलिस की इस पॉलिसी पर विवाद भी हुआ है. मानवाधिकार संगठनों और गैर सरकारी संगठनों ने पुलिस पर गैरकानूनी तरीके से कथित अपराधियों का एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है.

गोरखपुर में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में यानी की 19 मई को मतदान है. यहां से बीजेपी की ओर से भोजपुरी एक्टर रवि किशन चुनाव लड़ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *