नई दिल्ली। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. जेपी नड्डा की बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के बाद मोदी सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. राजनाथ सिंह ने कहा कि जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है. वहीं, जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह दिसंबर तक बीजेपी अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अमित शाह के नेतृत्व में कई चुनाव जीते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गृह मंत्रालय का कार्यभार मिलने के बाद अमित शाह ने खुद ही कहा था कि बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी अन्य को दे दी जानी चाहिए. सिंह ने कहा कि बीजेपी संसदीय बोर्ड ने जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष चुनाव है.