नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और पूर्व सपा नेता अमर सिंह स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती हैं, उन्होने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होने कई बातों का खुलासा किया है, सांसद ने दावा करते हुए कहा कि करप्शन के केस में फंसे कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते कई कंपनियों को मनमाने तरीके से पैसे बांटे गये थे, उन्होने चिदंबरम के भ्रष्टाचार में शामिल होने का दावा भी किया।
"जो तरीके विडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत इस्तेमाल किया करते थे चिदंबरम जी को पटाने के लिए उनके बारे में तो कहते हुए भी शर्म आती है।" : @AmarSinghTweets
उन तरीकों के चर्चे तो यहाँ से लेकर उज़्बेकिस्तान तक हैं।pic.twitter.com/yG1pFXtN3p @UnSubtleDesi @surnell @Sootradhar @Sanjay_Dixit
— Prachi Singh Chaturvedi 🇮🇳 (@PrachiBJP) August 28, 2019
क्या है मामला
आपको बता दें कि अमर सिंह ने इस वीडियो के जरिये आरबीआई से सरप्लस फंड मिलने पर कांग्रेस के कड़े ऐतराज पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होने वीडियो ट्वीट कर लिखा है, कि 1.76 लाख करोड़ रुपये लेने पर कांग्रेस का आरोप है कि मोदी जी आरबीआई को लूट रहे है, जबकि ये पीएम चंद्रशेखर के शासनकाल में सोना गिरवी रखने से बेहतर हैं।
मोदी नहीं चिदंबरम के यार हैं बिजनेसमैन
राज्यसभा सांसद ने दावा करते हुए कहा कि वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत और रिलायंस के अनिल अंबानी के साथ भूषण स्टील, दीवान हाउसिंग समेत तमाम कॉरपोरेट दिग्गजों को चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते हुए ही लोन दिया गया था, आपको बता दें कि कांग्रेस पीएम मोदी को अंबानी-अडानी का दोस्त बताकर उन पर बेजा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाती रहती है। खुद राहुल गांधी कई बार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा चुके हैं, जिनमें राफेल युद्ध विमान सौदे में अनिल अंबानी की कंपनी को ऑफसेट पार्टनर बनाने का मुद्दा भी शामिल है।
चिदंबरम पर आरोप
आपको बता दें कि बीते दिनों आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है, इससे पहले बीजेपी ने चिदंबरम पर आरोप लगाया था कि जनवरी 2017 में तत्कालीन वित्त मंत्री ने स्टेट बैंक की आपत्ति के बावजूद उद्योगपति विजय माल्या को लोन देने के लिये मजबूर किया था, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें