आलू, प्याज व टमाटर की कीमतों में लगी आग, जानें कब सस्ती होंगी सब्जियां

लॉकडाउन की तुलना में अनलॉक रसोई का बजट बिगाड़ रहा है। सब्जियों के दाम अनलॉक के दौरान बेतहाशा बढ़ रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में आलू 50 रुपये तक पहुंच गया है वहीं टमाटर 80 से 100 रुपये। जबकि, प्याज भी अब रुलाने लगा है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक एक दिन पहले आलू 20 से 50, प्याज 12 से 50 और टमाटर 20 से 100 रुपये बिक रहा था।

दिल्ली-एनसीआर का हाल

Vegitables

दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में जो सब्जियां 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम बिकते थे, उन्हीं सब्जियों के दाम अब वो शतक लगा रहे हैं। दिल्ली की मंडियों में टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तो आलू 40 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।ब्रोकली  400 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

देश के प्रमुख शहरों में आलू, टमाटर और प्याज का रेट

केंद्रआलूप्याजटमाटर
शिमला502560
ईटानगर5050100
पोर्ट ब्लैर503560
धारवाड़482540
नासिक453337
मुंबई434056
तुरा4040100
जबलपुर372855
चेन्नई372240
दिल्ली362554
लुधियाना352550
रायपुर352545
दरभंगा342450
अगरतला342863
पंचकुला322550
पटना322560
भुवनेश्वर322440
कटक322550
राउरकेला322350
कोलकाता322560
मालदा322580
खडगपुर312480
चंडीगढ़302035
भोपाल301850
ग्वालियर301350
रीवा301245
सागर301550
भागलपुर301540
मुजफ्फरपुर301952
हिसार251840
करनाल252045
गुड़गांव252050
श्रीनगर.253040
इंदौर252055
पूर्णिया251580
सिलिगुड़ी202045
अधिकतम मूल्य5050100
न्यूनतम मूल्य201220
मॉडल मूल्य302540

स्रोत:-  राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग
नोट:- विभिन्न केन्द्रों पर किसी वस्तु की कीमतों में अंतर आंशिक रूप से उसकी किस्म में अंतर होने के कारण है।

सितंबर से काबू में होंगे दाम

लॉकडाउन खुलने के बाद से ही सब्जियों के दामों में लगातार तेजी आ रही है। मार्च से लेकर जुलाई के शुरुआत तक सब्जियों के दाम सामान्य थे, लेकिन जुलाई के दूसरे सप्ताह से सब्जियों के दामों में तेजी आनी शुरू हो गई है। अब हर सप्ताह सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है। आजादपुर सब्जी मंडी के अध्यक्ष और ट्रेडर राजेंद्र शर्मा कहते हैं, ‘ बरसात के समय में अक्सर मंडियों में सब्जियों की सप्लाई कम हो जाती है। इससे सब्जियों की कीमतें एक दम से बढ़ जाती हैं, लेकिन सितंबर से लेकर मार्च तक स्थिति सामान्य रहती है। यह कोई नई बात नहीं है 10 सितंबर से सब्जियां सस्ती होनी शुरू हो जाएंगी।”