गुवाहाटी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत ने अपने वनडे करियर की शुरुआत की है. पंत ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे से अपने टेस्ट करियर का आगाज भी किया था. पंत भारत के लिए इंटरनेशनल करियर शुरु करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. पंत 21 साल और 17 दिन की उम्र में अपना वनडे करियर शुरू कर रहे हैं. उनसे पहले ईशांत शर्मा ने अपना इंटरनेशनल करियर 19 साल 152 दिन की उम्र में शुरु किया था.
ऋषभ पंत को उनकी डेब्यू कैप टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने दी. पंत भारत 224 वें खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए वनडे मैच खेल रहे हैं. धोनी और पंत दोनों ही विकेटकीपर हैं लेकिन इस मैच में एमएस धोनी ही टीम के विकेटकीपर है. पंत को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है.
पंत ने शानदार बल्लेबाजी की थी टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में पंत ने शानदार बल्लेबाजी की थी. पंत ने दोनों ही टेस्ट में 92 रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था. पंत ने इंग्लैंड में भी अपने टेस्ट करियर का पहला रन छक्के के साथ शुरु किया था. पंत ने अब तक पांच टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 43.25 के औसत से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ कुल 346 रन बनाए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए 4 टी20 मैच भी खेल चुके हैं इनमें पंत ने 105.79 के स्ट्राइक रेट और 24.33 के औसत से 73 रन बनाए हैं.
टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में भी मजबूत माना जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही एक पारी और 272 रनों से मात दी थी. इसके बाद हैदराबाद में दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हार का सामना पड़ा था. वनडे की बात कुछ और है लेकिन यहां भी भारत के ही हावी रहने के आसार हैं. वहीं वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी भी मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं, इस बात से किसी को इनकार नहीं होगा. पंत को शामिल कर विराट ने टीम में बल्लेबाजी को मजबूती देने की कोशिश की है.