नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ के अनुभवी बल्लेबाज़ों में शुमार मार्लोन सैमुअल्स ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो कोई भी खिलाड़ी कभी भी नही बनाना चाहेगा। सैमुअल्स जब गुवाहाटी के मैदान पर खेलने उतरे तो ये मैच उनका 200वां वनडे मैच रहा, लेकिन इसी मैच में उन्होंने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर अपनी टीम को निराश किया।
सैमुअल्स ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी कर रही मेहमान टीम के जब दो विकेट गिर चुके थे तब सैमुअल्स बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे। सैमुअल्स से उनकी टीम को उम्मीद थी कि वो इस मैच में बड़ी पारी खेलकर इसे यादगार बनाएंगे, लेकिन वो तो दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। सैमुअल्स को चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। खास बात ये रही कि वो ने अपने 200वें वनडे मैच में खाता तक नहीं खोल सके। कोई भी खिलाड़ी कभी भी शून्य पर आउट होना नहीं चाहेगा और खासतौर पर तब जब वो मैच उनका 200वां मैच हो।
200वें वनडे में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी
ऐसा नहीं है कि अपने 200वें वनडे मैच में शून्य पर आउट होने वाले सैमुअल्स पहले बल्लेबाज़ हैं। उनसे पहले भी कुछ खिलाड़ी है जो ऐसा कर चुके हैं। उनके नाम हैं-
रोशन महानामा- श्रीलंका
ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज़
क्रिस क्रैंस- न्यूज़ीलैंड
हरभजन सिंह-भारत
शोएब मलिक- पाकिस्तान
मार्लोन सैमुअल्स- वेस्टइंडीज़
वेस्टइंडी़ज के लिए सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ी
ब्रायन लारा- 295 मैच
क्रिस गेल- 281 मैच
शिवनारायन चंद्रपॉल- 268 मैच
डेसमंड हायन्स- 238 मैच
कॉर्ल हूपर- 227 मैच
रिची रिचर्ड्सन- 224 मैच
कर्टनी वॉल्श- 204 मैच
मार्लन सैमुअल्स- 200* मैच
सैमुअल्स ने अभी तक के अपने वनडे करियर में 5472 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 30 अर्धशतक भी निकले हैं।