सोशल मीडिया पर अक्सर विवादों में रहने वाले अभिनेता सिद्धार्थ एक बार फिर से अपनी ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं। मुख्यतः तमिल फिल्मों में काम करने वाले सिद्धार्थ ने बॉलीवुड और तेलुगु में भी फ़िल्में की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा कर डाला है कि पैगंबर मुहम्मद, जीसस क्राइस्ट, बुद्ध, साईं बाबा और गुरु गोविंद सिंह – ये सभी विवाहेतर शारीरिक सम्बन्ध बनाते थे, अर्थात शादी के बाहर सेक्स करते थे।
सिद्धार्थ ने ट्विटर पर इन पाँचों के बारे में लिखा, “ये सभी मनुष्य ही तो थे। ईश्वर की निश्चित रचना थे। वो सभी एकदम आपकी तरह ही थे। वो भोजन करते थे, विवाहेतर सेक्स करते थे, वो शौच करते थे और उन सबकी मृत्यु भी हुई। आप ख़ास हो। आप ईश्वर हो। अपने-आप से प्यार करो। दूसरों की सहायता करो। एक ईश्वर की तरह बनो। ईश्वर की संतान की तरह बनो। प्यार हमें स्वतंत्र करेगा।” इस ट्वीट के बाद उन्हें लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा।
Jesus, Prophet Mohammed, Sai Baba, Guru Gobind Singh, Buddha… Were all human beings, finite creations of God. They were like you, they ate, fornicated, excreted and died. You are unique. You are a God. Love yourself. Help others. Be a God..be a child of God. Love will free us.
— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 6, 2021
जहाँ कई लोगों ने उनकी अंग्रेजी पर सवाल उठाए, तो कई ने आशंका जताई कि जीसस क्राइस्ट, पैगंबर मुहम्मद, गुरु गोविंद सिंह, साईं बाबा और महात्मा बुद्ध के बारे में ऐसी टिप्पणी कर के उन्होंने इन सबके अनुयायियों को नाराज़ कर दिया है। कुछ ने उनसे कहा कि आप अपने ट्वीट डिलीट मत करना। कुछ ने उन्हें याद दिलाया कि इनमें से एक तो मृत्यु के 3 दिनों बाद जीवित हो गए थे। एक यूजर ने उन्हें याद दिलाया कि रावण, कंस और दुर्योधन भी खुद को भगवान मानते थे।
हालाँकि, कुछ लोगों ने आशंका जताई कि वो ठीक चीज कहना चाह रहे हैं, लेकिन उन्होंने ‘Fornicated’ शब्द का इस्तेमाल शायद गलती से या बिना इसका अर्थ समझे कर दिया है। एक यूजर ने ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB)’ से पूछा कि क्या वो इससे इत्तिफ़ाक़ रखते हैं? एक यूजर ने कहा कि ये स्टार्स सिर्फ फ़्लूएंट इंग्लिग की ट्रेनिंग लेते हैं, उन्हें ठीक तरह से अंग्रेजी नहीं आती। कुछ ने इसे ‘ओवर स्मार्टनेस’ करार दिया।
Guru Gobind Singh ji ke baare mei kya bakwas kar raha hai yeh @Actor_Siddharth pic.twitter.com/LjjnfGB42B
— Facts (@BefittingFacts) February 7, 2021
हाल ही में कई सेलेब्रिटीज ने रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा जैसों की ट्वीट के खिलाफ ‘इंडिया स्टैंड्स टुगेदर’ और ‘इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगंडा’ टैग के साथ देश का समर्थन किया था, जिसका ट्विटर पर अक्सर वामपंथी एजेंडा लेकर चलने वाले सिद्धार्थ ने मजाक बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड और भारत में चल रही टेस्ट सीरीज को लेकर बयान दिया था कि ‘भारत बोलिंग, बैटिंग और फील्डिंग’ जानता है, उसे ‘बाहरी हस्तक्षेप’ की जरूरत नहीं।