विशाखापटनम। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज टीम में भी केवल एक ही बदलाव है. ओशाने थामस की जगह ओबेड मैकॉय को टीम में जगह मिली है.
मैच विशाखापटनम में कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया का इरादा जीत के सिलसिले को कायम रखने का है. वहीं पहले मैच में बल्लेबाजी से उत्साहित, लेकिन गेंदबाजी से निराश वेस्टइंडीज टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन को बेताब है. दोनों टीमों में कुछ बदलावों के साथ उतर सकती हैं.
पिच के बारे में बताया जा रहा है कि विकेट सूखा है और उस पर घास भी नहीं हैं. स्पिनर्स को कुछ फायदा मिल सकता है. इस मैदान पर 7 में 5 टीमें लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
इस मैदान पर टीम इंडिया छह बार वनडे मेैच जीत चुकी है जबकि वेस्टइंडीज ने यहां एक ही मैच जीता है. दोनों टीमें यहां तीन बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं.
विराट के नए रिकॉर्ड पर सबकी नजर
टीम इंडिया के कप्तान कोहली के पास इस मैच में अपने वनडे करियर के दस हजार रन पूरे करना का पूरा मौका है. इसके लिए उन्हें केवल 81 रन और बना लेते हैं तो वह अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे और सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे. सचिन ने 259 पारियों में अपने 10000 रन पूरे किए थे जबकि कोहली ने अब तक 204 पारियां खेली हैं.
टीम :-
भारत:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, , उमेश यादव.
वेस्टइंडीज :- जैसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, किरेन पॉवेल, एश्ले नर्स, केमार रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओबेड मैकॉय और रोवमैन पॉवेल.