बुधवार की सुबह मिले 418 मरीज, चार की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है. हर रोज कई मरीज वायरस से जान गंवा रहे हैं. बुधवार सुबह 418 नए मरीज वायरस की चपेट में आए. वहीं चार लोगों की मौत हो गई. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.

मंगलवार को 24 घंटे में 3 लाख 23 हजार 795 कोरोना टेस्ट किए गए. इसमें 1 हजार 317 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की संख्या में इतनी गिरावट मार्च के बाद दर्ज की गई. ऐसे में 24 घंटे में जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसद है, वहीं कुल पॉजिटिविटी रेट 3.4 फीसद है. इसके अलावा आरटी-पीसीआर टेस्ट की पॉजिटिविटी रेट 0.8 फीसद है.

32 हजार मरीज, 18 हजार होम आइसोलेशन में
राज्य में मई के दूसरे सप्ताह में हर रोज एक लाख केस आने की आशंका थी. तमाम एक्सपर्ट ने इसका दावा किया था मगर, ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट का फार्मूला यूपी में वायरस नियंत्रण में असरकारी होता दिख रहा है. ऐसे में जहां 24 अप्रैल को एक दिन में 38 हजार 55 मरीज एक दिन में आए. वहीं अब मंगलवार को मरीजों की संख्या और घट गई है. अब 32 हजार 465 मरीज एक्टिव केस रह गए. इसमें से 18 हजार 388 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

96.9 फीसद रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 89.5 फीसद घटकर 32,465 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 96.9 फीसद हो गई है.

16 लाख से ज्यादा लोग हो चुके संक्रमित
यूपी में अब तक 16 लाख 92 हजार से ज्यादा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 20 हजार 676 लोगों की मौत हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, राज्य में कुल मौतों में 41 से 50 साल में 16.52 फीसद, 51 से 60 वर्ष में 25.27 फीसद व 61 वर्ष से ऊपर 43.94 फीसद लोगों की वायरस ने जान ली. ऐसे में 41 साल से ऊपर 85.73 फीसद लोगों की मौत हुई.

उम्रवार कितने मरीज

उम्र (साल)फीसद
0-102.88
10-208.03
21-3024.20
31-4022.20
41-5016.85
51-6013.66
61 से ऊपर11.78