राजस्थान रायल्स ने साल 2008 के बाद इस सीजन में यानी 2022 के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि इस टीम की उम्मीदों पर गुजरात टाइटंस ने पानी फेर दिया और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान को 7 विकेट से हार मिली। राजस्थान की टीम इस मैच में एक फाइटिंग टोटल बनाने में कामयाब नहीं हो पाई और गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते आराम से मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मैच में राजस्थान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 20 ओवर में सिर्फ 130 रन बनाए।
राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी करके कुछ उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन टीम के अन्य गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे। टीम के सीनियर स्पिनर आर अश्विन ने तो काफी खराब गेंदबाजी की और महज 3 ओवर में 32 रन लुटा डाले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। आर अश्विन की इस खराब गेंदबाजी पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय दी। सहवाग ने कहा कि आर अश्विन की आफ स्पिन गेंदबाजी बल्लेबाजों को परेशान कर रही थी और उन्हें वही फेंकना चाहिए था, लेकिन इसके बजाए उन्होंने कैरम गेंदें फेंकी।
सहवाग ने आगे कहा कि पहली पारी के बाद पिच पर रफ पैच भी बन गया था जो शुभमन गिल को परेशान कर सकता था। वहीं वो हार्दिक पांड्या को भी ऐसे ही आउट करने की कोशिश कर सकते थे, लेकिन अश्विन की मानसिकता अलग है और वो अपनी वैरिएशंस के साथ विकेट लेने की कोशिश करते हैं। आपको बता दें कि आर अश्विन ने इस सीजन में खेले 17 मैचों में 7.91 की इकानामी रेट से 12 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने 27.29 की औसत और 141.48 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए थे। अश्विन की गेंदबाजी के बारे में टीम के कोच ने भी कहा था कि उन्हें गेंदबाजी मोर्चे पर और सुधार करने की जरूरत है।