न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है। मोहम्मद शमी की रफ्तार के आगे सभी कीवी बल्लेबाज पानी भरते नजर आए। शमी ने पिछले वनडे के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल को भी चलता कर दिया। ब्रेसवेल शमी का तेज बाउंसर नहीं झेल पाए और पवेलियन लौट गए।
शमी का बाउंसर नहीं झेल पाए ब्रेसवेल
पहले वनडे में तूफान मचाने वाले माइकल ब्रेसवेल दूसरे वनडे में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 30 गेदों में 22 रन बनाए। इस दौरान ब्रेसवेल ने चार चौके भी लगाए। ब्रेसवेल टीम को संभालने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे शमी का एक तेज बाउंसर वह नहीं खेल पाए और गेंद सीधी बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के दस्तानों में चली गई।
*IND vs NZ 2023, 2ND ODI: Michael Bracewell Wicket🎳🎯*#IndvsNZ2ndODI#INDVSNZODI#IndvsNZ2ndODI #indvsnz pic.twitter.com/QDdzEF4IpB
— Sports Zone (@Sportzone24) January 21, 2023
शमी का जलवा
आज के मैच में शमी पहले ही ओवर से लय में दिखेंगे, शमी की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी कीवी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। शमी ने 6 ओवर की बॉलिग में तीन कीवी बल्लेबाजों का शिकार किया। इस दौरान 18 रन खर्च किए और एक ओवर मेंडन किया।
न्यूजीलैंड 108 पर ऑलआउट
ब्रेसवेल का विकेट मिलते ही न्यूजीलैंड की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई और 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। उन्होंने 52 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।