भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें पैट कमिंस ने मार्कस हैरिस के हाथों कैच करवाया. यह विराट की 2018 की आखिरी पारी थी. इस तरह उन्होंने साल का अंत जीरो से किया. मजेदार बात यह है कि विराट कोहली साल 2018 में सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2735 रन बनाए हैं.
इसमें कोई शक नहीं कि साल 2018 विराट कोहली के नाम रहा. भारतीय कप्तान ने इस साल 25 से अधिक रिकॉर्ड अपने नाम किए. जानिए उनके 2018 के प्रमुख 11 रिकॉर्ड:
1. विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) मिलाकर 36 मैच में 2735 रन बनाए. वे 2018 में यानी मौजूदा कैलेंडर ईयर (Records by Calendar Year) में 2000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.
2. विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) मिलाकर 11 शतक बनाए. वे 2010 या इससे अधिक शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.
3. विराट कोहली दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दो बार एक कैलेंडर ईयर में 2700 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 2017 में 2818 रन बनाए थे. एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा (2868) के नाम है. इस मामले में रिकी पोंटिंग (2833) दूसरे और विराट कोहली (2818) तीसरे नंबर पर हैं.
4. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 13 मैचों में 1322 रन बनाए हैं. श्रीलंका के कुसल मेंडिस (12 मैच, 962 रन) दूसरे नंबर पर रहे.
5. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक बनाए. बांग्लादेश के मोमिनुल हक (8 मैच, 4 शतक) दूसरे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के 1 शतक से टूटे 10 दिग्गजों के रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन हुए शिकार
6. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 2433 गेंदों का सामना किया. भारत के ही चेतेश्वर पुजारा (13 मैच, 2176 गेंद) दूसरे नंबर पर रहे.
7. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 144 चौके लगाए. श्रीलंका के कुसल मेंडिस (117 चौके) दूसरे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी की तारीफ, इस खिलाड़ी ने कहा- छींटाकशी से होता है फायदा
8. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 14 मैचों में 1202 रन बनाए हैं. भारत के ही रोहित शर्मा (19 मैच, 1030 रन) दूसरे नंबर पर रहे.
9. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 6 शतक बनाए. रोहित शर्मा (19 मैच, 5 शतक) दूसरे नंबर पर रहे.
10. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक औसत से रन बनाए. उनका 12 मैचों के बाद 133.55 औसत रहा. बांग्लादेश के तमीम इकबाल (12 मैच, 6884 रन, 85.50 औसत) दूसरे नंबर पर रहे.
11. विराट कोहली ने इस साल विदेशी धरती पर 1138 रन बनाए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ के 2002 में बनाए गए 1137 रन का भारतीय रिकार्ड तोड़ा. इस मामले का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (1212) नाम है.
जैक कैलिस, कुमार संगकारा, सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा
30 साल के विराट कोहली ओवरऑल 75 टेस्ट, 216 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 25 शतकों की मदद से 6508 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 38 शतक और 10232 रन दर्ज हैं. इसी तरह टी20 क्रिकेट में उनके नाम 19 अर्धशतक और 2167 रन दर्ज हैं. विराट ने इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अधिक रन और शतक बनाने के मामले में जैक कैलिस, कुमार संगकारा, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स, ग्रेग चैपल, मोहम्मद यूसुफ, बेंडन मैक्कुलम जैसे अनेक दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़े.