युवाओं को स्वावलंबी होने से संबंधित था कुलपति का भाषण : प्रो. बीबी तिवारी
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी एवं महामंत्री डॉ. राज कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव द्वारा सत्यदेव पीजी कालेज गाजीपुर में दिये गये भाषण में जो भी कहा गया वह महाराजा सुहेलदेव जी की धरती को सार्थक परिवेश से जोड़ते हुए युवाओं को स्वावलंबी, साहसी एवं अपने पैरों पर खड़ा होने से सम्बंधित था। उनका आशय ऐसा बिलकुल नहीं था कि छात्रों को मर्डर के लिए प्रेरित किया जाए जैसा कि कुलपति के भाषण के एक शब्द को इतना अधिक बढ़ा चढ़ाकर उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हम सभी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि तथ्यों के सकारात्मक पक्ष को बलवती बनाते हुए समाज में सम्पन्नता एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने का हमेशा प्रयास करें। अपने गत डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में इस विश्वविद्यालय के युवाओं में नई ऊर्जा संचरित करने वाले, समाज को रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने वाले, भारतीय संस्कृति की गरिमा को संरक्षित करने के लिए सदैव प्रयासरत, विश्वविद्यालय में शोध का माहौल पैदा करने वाले, नए पाठ¬क्रमों को खोलकर विश्वविद्यालय को नई दिशा देने वाले हमारे कुलपति सदैव छात्र हितों को सर्वोपरी रखकर ही न केवल सोचते हैं बल्कि तदनुसार कार्य भी करते हैं। आज कुलपति के विकास कार्यों मंतव्य आदि पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में एक सभा की गई जिसमें प्रो. अजय द्विवेदी, डॉ. राज कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. नृपेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, डॉ. आलोक दास आदि उपस्थित रहे।