IND Vs SA LIVE: बुमराह ने अफ्रीका को दिए दो झटके, अमला-डि कॉक आउट

टीम इंडिया यहां रोज बाउल मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत कर रही है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। उसके लिए क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला की जोड़ी पारी की शुरुआत के लिए उतरी, जिसमें से आमला और क्विंटन डि कॉक को बुमराह ने आउट किया।

छठा ओवर: जसप्रीत बुमराह
5.5 ओवर: OUT! जसप्रीत बुमराह को दूसरी सफलता। ऑफ स्टंप के बाहर ये गेंद। डि कॉक खेल बैठे इसे गेंद तीसरी स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथ में गई। भारतीय टीम को दूसरी विकेट

पांचवा ओवर, भुवनेश्वर कुमार
4.1 ओवर: चौका! आगे पिच की गई यह गेंद। डि कॉक के बैट का बाहरी किनारा, 2nd स्लिप से दूर गई गेंद थर्ड मैन पर चौका

चौथा ओवर: जसप्रीत बुमराह, अमला (6) आउट
ओवर की दूसरी ही गेंद पर बुमराह ने अमला को 6 रन पर चलता किया। उनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे डुप्लेसिस ने इस ओवर में एक चौका लगाया।

तीसरा ओवर: भुवनेश्वर कुमार
4 0 1 1 0 0
2.1 ओवर: चौका! इस बार आगे खिलाया भुवी ने हाशिम ने पॉइंट की ओर गेंद को ड्राइव कर दिया गैप में गेंद 4 रन।
चौके के बाद भुवी की अच्छी वापसी ओवर से 6 रन

दूसरा ओवर: जसप्रीत बुमराह
0 0 0 2 0 0
दूसरे छोर से बुमराह की शानदार शुरुआत ओवर से सिर्फ दो रन

पहला ओवर: भुवनेश्वर कुमार
1 0 0 1 0 0
भुवी की अच्छी शुरुआत ओवर से सिर्फ 2 रन

इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका ने पहले दो मैचों में टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया था लेकिन भारत के खिलाफ मैच में उसने अपनी रणनीति बदली है। आज अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। अब देखना है क्या उनका यह दांव सफल रहेगा? साउथ अफ्रीकी टीम में हाशिम अमला की वापसी हुई है और टीम एक और अतिरिक्त स्पिनर के साथ आज खेल रही है।

आज के मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग XI
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी (WK), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक (WK), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेन डुसेन, डेविड मिलर, जेपी ड्यूमनी, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी

टूर्नमेंट में जहां भारतीय टीम का यह पहला मुकाबला है वहीं साउथ अफ्रीका का टीम तीसरा मुकाबला खेलेगी। साउथ अफ्रीका के लिए टूर्नमेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसे वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी उसे मैच में हार मिली।

BCCI

@BCCI

South Africa win the toss and elect to bat first against

314 people are talking about this

रोज बाउल के मैदान से जो ताजा तस्वीरें आ रही हैं वहां बादल छाए हुए हैं। उम्मीद की जा रही है टीम इंडिया इन कंडिशंस में आज अपने तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी।

2015 वर्ल्ड कप के बाद से वनडे क्रिकेट में विराट कोहली

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Virat Kohli’s numbers with the bat in ODI cricket since the 2015 ICC Men’s Cricket World Cup.

India’s opponents should be wary.

192 people are talking about this

मैच से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी

मैच के लिए मैदान पर पहुंचते हुए भारतीय खिलाड़ी

Embedded video

831 people are talking about this

इस मैच के लिए इस अंदाज में तैयार है टीम इंडिया

Embedded video

Cricket World Cup

@cricketworldcup

Are you backing or will shine through?

Preview ⬇️

163 people are talking about this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *