Asia Cup 2018 Live: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करेगा पाकिस्तान, भारतीय टीम में दो बदलाव, बुमराह-पांड्या लौटे

दुबई। एशिया कप में आज (19 सितंबर) शाम  5 बजे से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबलों में हॉन्गकॉन्ग को हरा चुकी हैं. ऐसे में खिताबी रेस के लिहाज से आज का मैच ज्यादा महत्व नहीं रखता. भारत और पाकिस्तान दोनों पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुके हैं. दोनों का 23 सितंबर को मैच होना भी तय है. Live Updates…

दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत:
 रोहित शर्मा  (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली, उस्मान खान.

भारतीय टीम में बुमराह और पांड्या की वापसी 
भारत ने टीम में दो बदलाव किए हैं. उसने खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर की जगह जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को शामिल किया गया है.

पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले बैटिंग करेगा
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता. उन्होंने पहले बैटिंग का फैसला लिया है.

 

Pakistan Fans ANI
भारत और पाकिस्तान के दर्शक मैच शुरू होने से काफी पहले ही मैदान पर पहुंच गए. (फोटो: ANI)
Indian Fans ANI
भारत और पाकिस्तान के दर्शक मैच शुरू होने से काफी पहले ही मैदान पर पहुंच गए. (फोटो: ANI)

आज के मैच का फाइनल पर नहीं पड़ेगा असर 
भारत और पाकिस्तान दोनों ही एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग को हरा चुके हैं. दोनों ही सुपर-4 में पहुंच चुके हैं. इसलिए आज का मैच फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ज्यादा महत्व नहीं रखता. भारत और पाकिस्तान दोनों अब सुपर-4 में 23 सितंबर को भिड़ेंगे.

भारत और पाकिस्तान 130 वीं बार भिड़ने को तैयार 
भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे में 130वीं भिड़ंत को तैयार हैं. अब तक हुए 129 मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भार है. उसने इनमें से 73 मैच जीते हैं, जबकि भारत सिर्फ 52 ही जीत सका है.

बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी सुपर-4 में 
भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी सुपर-4 में पहुंच चुके हैं. भारत-पाक का आज और बांग्लादेश-अफगानिस्तान का कल मैच होगा. इन मैचों से से सिर्फ ग्रुप के टॉपर तय होंगे, जिसके आधार पर सुपर-4 का शेड्यूल तय होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *