टी-20 क्रिकेट में हुआ एक अनोखा मुकाबला, विपक्षी टीम को मिला महज 6 रनों का लक्ष्य

टेस्ट और वनडे के बाद क्रिकेट में टी-20 एक रोमांचक फॉर्मेट बनकर उभरा है. खेल के इस फटाफट फॉर्मेट में चीजें इतनी तेजी से बदलती है कि यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है. मैच के हर एक ओवर में रोमांच देखने को मिलता है.

ऐसा ही एक मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड टी-20 एशिया रीजन क्वालीफायर में देखने को मिला. हलांकि इस मुकाबले में आमतौर पर खेले जाने वाले टी-20 मैच जितना रोमांच तो नहीं था लेकिन हैरान करने वाला जरूर था.

दरअसल क्वालालमपुर में म्यांमार और मलेशिया के बीच खेले गए इस मुकाबले का नतीजा जिस तरह से आया शायद ही किसी क्रिकेट फैंस को उसकी उम्मीद होगी या रहेगी.

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी म्यांमार की टीम ने 10.1 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 9 रन का स्कोर किया. इस दौरान बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा लेकिन जब तक बारिश शुरु हुई थी म्यांमार के 6 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट चुके थे. मलेशिया के लिए पवनदीप सिंह ने पांच विकेट लिए.

मैच के दौरान बारिश इतनी अधिक हो गई कि पहली पारी को पूरा नहीं किया सका और डकवर्थ लुईस मैथड के आधार पर मलेशिया को एक संशोधित लक्ष्य दिया गया. डकवर्थ लुईस मैथड के अनुसार मलेशिया को आठ ओवर में जीत के लिए 6 रन बनाने थे. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में शायद यह अबतक का सबसे छोटा लक्ष्य माना जा रहा है.

हालांकि इस छोटे लक्ष्य में भी मलेशिया की पारी लड़खड़ा गई और दोनों ओपनर बल्लेबाज बिना कोई खाता खोले आउट हो गए लेकिन इसके बाद बल्लेबजों ने कोई गलती नहीं की और 1.4 ओवर में 11 रन बनाकर जीत दर्ज कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *