#MeToo: अब सुभाष घई पर रेप का आरोप, सफाई में बोले- ये फैशन बन गया है

नई दिल्ली। मीटू की आंच अब फिल्मकार सुभाष घई तक पहुंच गई है. उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. पीड़ित महिला के अनुसार, सुभाष ने होटल में उनका रेप किया. इस मामले में सुभाष घई ने सफाई दी है. उन्होंने सभी आरोप झूठे बताए.

राइटर महिमा कुकरेजा ने एक पोस्‍ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि पीड़ि‍ता ने उनके साथ अपनी आपबीती शेयर की थी, जिसे वह सामने ला रही हैं. महिला सुभाष घई की कंपनी की एक्‍स एंप्‍लॉई हैं.

आरोपों में महिला ने कहा है कि उसे काम के लिए अक्‍सर देर तक रुकना पड़ता था. धीरे-धीरे घई उनके करीब आने लगे और कई बार उनको घर भी छोड़ते थे. एक दिन रिकॉर्ड‍िंग में देर होने के बाद सुभाष घई ने रास्‍ते में ही ड्र‍िंक लेने का प्‍लान बनाया. महिला के अनुसार उसको भी ड्र‍िंक दी गई, लेकिन इसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था‌ इसके बाद उनको बस इतना याद है कि वह सुभाष घई से पूछ रही थीं क‍ि वे कहां जा रहे हैं और वह तुरंत घर जाना चाहती हैं. पोस्‍ट के अनुसार, नशे की हालत में सुभाष घई उस मह‍िला को एक होटल में ले गए और वहां उनके साथ दुष्कर्म किया.

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Mahima Kukreja 🌱🌈✊🏽@AGirlOfHerWords

TW: drugging and raping. About Shubash Ghai. Told personally by the woman who faced the trauma. She’s also a very credible media/lit personality. (1/2)

Mahima Kukreja 🌱🌈✊🏽@AGirlOfHerWords

TW: drugging and raping. About Shubash Ghai. Told personally by the woman who faced the trauma. She’s also a very credible media/lit personality. (1/2) pic.twitter.com/QpmGfy1s0V

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Mahima Kukreja 🌱🌈✊🏽@AGirlOfHerWords

TW: drugging and raping. About Shubash Ghai. Told personally by the woman who faced the trauma. She’s also a very credible media/lit personality. (2/2) pic.twitter.com/YVMRZSpQc6

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

इन सब आरोपों पर दी सफाई में घई ने कहा है-  “जैसा कि मैंने मीडिया में आए मेरे ऊपर लगे आरोपों के बारे में सुना है. ये बहुत दुखद है कि बिना किसी सत्य या अर्द्धसत्य के पुरानी कहानियां को लाकर किसी व्यक्त‍ि को दुष्ट बताना फैशन बनता जा रहा है. मैं ऐसे सभी आरोपों को पूरी सख्ती से खारिज करता हूं. मैं हमेशा से वर्क प्लेस पर महिलाओं की इज्जत करता आया हूं. यदि वह महिला ऐसे आरोपों का दावा करती है तो उसे कोर्ट में जाकर ये सब सिद्ध करना चाहिए.  ईश्वर उन्हें खुश रखे जो मेरे स्थापित करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं निश्च‍ित रूप से मानहानि का केस करूंगा. ”

दूसरी ओर तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर, कोरिओग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता समी सिद्दीकी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. ये FIR आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत दर्ज कराई है.

तनुश्री दत्ता ने पुलिस के सामने जो अपना बयान दर्ज कराया, उसके टेक्स्ट की प्रति इंडिया टुडे के पास मौजूद है. तनुश्री दत्ता ने अपने बयान में कहा-   “2008 में निर्देशक राकेश सारंग और निर्माता समी सिद्दीकी ने मुझसे फिल्म ‘हॉर्न ओके’ में आइटम सॉन्ग करने के लिए संपर्क किया. मार्च (2008) में गोरेगांव में इस सॉन्ग की फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग हो रही थी. गाने के कोरिओग्राफर गणेश आचार्य थे. निर्देशक और निर्माता ने मुझे बताया कि नाना पाटेकर भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं लेकिन इस गाने में मुझे अकेले परफॉर्म करना है. उन्होंने मुझे ये भी बताया कि नाना पाटेकर की भी एक लाइन होगी लेकिन उसे बाद में शूट किया जाएगा और वो मेरी कोरिओग्राफी का हिस्सा नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *