IND vs ENG: पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए 307 रन, लेकिन गंवा दिए 6 विकेट

नॉटिंघम (इंग्लैंड)। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा कर 307 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक टेस्ट में डेब्यू कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का छठा विकेट हार्दिक पंड्या (18) के रूप में गिरा और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई.

भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए. उनके अलावा उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए अभी तक क्रिस वोक्स तीन विकेट ले चुके हैं. जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली.

भारत की पारी

इस सीरीज में पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. शिखर धवन (35) और लोकेश राहुल (23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े.

वोक्स ने पांच रनों के भीतर दोनों को पवेलियन भेज दिया. वोक्स ने पहले धवन को जोस बटलर के हाथों कैच कराया और फिर 65 के कुल स्कोर पर राहुल को पवेलियन भेज दिया. राहुल वोक्स की इनकटर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

डीआरएस का फैसला भी उनके पक्ष में नहीं गया.  धवन ने 65 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए. वहीं राहुल ने 53 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए.

भारत का तीसरा विकेट 27वें ओवर की चौथी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (14) के रूप में गिरा. चेतेश्वर पुजारा 31 गेंद में 14 रन बनाने के बाद वोक्स की गेंद पर हुक शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए. तीनों विकेट क्रिस वोक्स ने लिए.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दी पहले बैटिंग

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए हैं. मुरली विजय, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए हैं और उनकी जगह शिखर धवन, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है.

इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. सैम कुरेन की जगह बेन स्टोक्स वापस आए हैं. ऋषभ पंत इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं. उन्हें कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप दी है. पंत टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 291वें खिलाड़ी हैं.

नॉटिंघम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

नॉटिंघम में भारत ने पहली बार टेस्ट मैच 1959 में खेला था जिसमें उसे पारी और 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारत इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेल चुका है जिनमें से वह सिर्फ 1 मैच जीत पाया है जबकि 2 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 3 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.

भारत ने इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट जीत 2007 में दर्ज की थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान की इस जीत में अहम भूमिका रही. उन्होंने इस मैच में कुल 134 रन देते हुए 9 विकेट लेकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई थी.

ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में भारत-इंग्लैंड का रिकॉर्ड

4-8 जून 1959: इंग्लैंड पारी और 59 रनों से विजयी

4-9 जुलाई 1996: टेस्ट मैच ड्रॉ

8-12 अगस्त 2002: टेस्ट मैच ड्रॉ

27-31 जुलाई 2007: भारत 7 विकेट से विजयी

29 जुलाई-1 अगस्त 2011: इंग्लैंड 319 रनों से विजयी

9-13 जुलाई 2014: टेस्ट मैच ड्रॉ

पिछली बार दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था मुकाबला

ट्रेंट ब्रिज की पिच 2014 (जब दोनों टीमों के बीच पिछली बार यहां भिड़ंत हुई थी) से काफी अलग दिख रही है. भारत ने सपाट पिच पर दो पारियों में 457 और नौ विकेट पर 391 रन पर पारी घोषित की थी जिसमें इंग्लैंड ने एक बार बल्लेबाजी करते हुए 496 रन बनाए थे तथा यह मैच ड्रॉ रहा था.

प्लेइंग इलेवन:

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड:

जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, ओलिवर पोप, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *