AUSsvSA: 231 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

एडिलेड। कागिसो रबादा (54/4) के बाद डेविड मिलर (51) के अर्धशतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को यहां ओवल मैदान पर शुक्रवार को दूसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों सात रन से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. वनडे में लगातार सात मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 48.3 ओवर में 231 रन पर समेट दिया, लेकिन मेहमान टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और वह निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 224 रन ही बना सकी. अब यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.

मिलर डु प्लेसिस को योगदान गया बेकार
दक्षिण अफ्रीका के लिए मिलर ने 71 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 47, रीजा हेनरिक्स ने 16, एडिन मारक्रम ने 19, हेनरिक क्लासेन ने 14, ड्वाने प्रीटोरियस ने 14 और लुंगी नगिदी ने नाबाद 19 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोयनिस ने 35 रन पर तीन विकेट, मिशेल स्टार्क ने 51 रन पर दो विकेट, जोश हेजेलवुड ने 42 रन पर दो विकेट और पैट कमिंस ने 27 रन पर एक विकेट हासिल किए.

Aus vs SA Adelaide ODI

इससे पहले, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी (47), क्रिस लिन (44) और कप्तान आरोन फिंच (41) की उपयोगी पारियों के सहारे 48.3 ओवर में 231 रन का स्कोर बनाया. फिंच को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. उनके अलावा शॉन मार्श ने 22, एडम जम्पा ने 22 और ग्लैन मैक्सवेल ने 15 रन का योगदान दिया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए रबादा के अलावा ड्वाने प्रीटोरियस ने 32 रन पर तीन विकेट, डेल स्टेन ने 31 रन पर दो विकेट और लुंगी नगिदी ने 67 रन पर एक विकेट अपने नाम किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *