रणजी ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड की बड़ी जीत, कर्नाटक-विदर्भ का मुकाबला ड्रॉ

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, असम, केरल और सिक्किम ने रणजी ट्रॉफी के अपने मुकाबले जीत लिए. उत्तर प्रदेश ने ओडिशा, राजस्थान ने सेना और उत्तराखंड ने मणिपुर को हराया. असम ने त्रिपुरा, केरल ने आंध्र प्रदेश और सिक्किम ने नगालैंड को शिकस्त दी. कर्नाटक और विदर्भ का मैच बराबरी पर खत्म हुआ.विदर्भ ने पहली पारी में 307 और दुसरी पारी में 228 रन बनाए. इसके जवाब में कर्नाटक ने 378 और 6 विकेट पर 76 रन बनाए.

उत्तर प्रदेश की ओडिशा पर बड़ी जीत
उत्तर प्रदेश ने लगातार दूसरे मैच में बड़ी जीत दर्ज की. युवा शिवम मावी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर के दूसरे मैच में ही पांच विकेट लेने का कारनामा किया जिससे उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी में लगातार दूसरे मैच में सात अंक हासिल किए. उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को दूसरी पारी में 221 रन पर आउट कर दिया. पहली पारी में 181 रन की बढ़त लेने वाले उत्तर प्रदेश को 41 रन का लक्ष्य मिला और उसने 12.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाकर बोनस अंक हासिल किया.

राजस्थान ने सेना को पांच विकेट से हराया
राजस्थान ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी में सेना के 357 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आसानी से हासिल करके पांच विकेट से जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज अमित कुमार गौतम की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. वहीं गौतम ने 159 रन की पारी खेली तथा चेतन बिष्ट के साथ पहले विकेट के लिये 170 रन जोड़कर मजबूत नींव रखी. इससे राजस्थान ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर दिया. इस जीत से राजस्थान को छह अंक मिले. यह उसकी लगातार दूसरी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं.

उत्तराखंड ने मणिपुर को आठ विकेट से हराया
उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच के तीसरे दिन यहां मणिपुर को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज रहे दीपक धोपोला. इस जीत से उत्तराखंड को छह अंक मिले और उसके दो मैचों में दो जीत से सिक्किम के समान 13 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

असम ने बड़ी जीत से छह अंक हासिल किए
असम ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी एलीट मुकाबले के चौथे दिन त्रिपुरा पर 211 रन की विशाल जीत दर्ज की, जिससे उसे छह अंक मिले. असम के मुख्तार हुसैन ने पहली पारी में त्रिपुरा के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा तो दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया. त्रिपुरा के बुधवार को 428 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 68 रन पर चार विकेट निकल गये थे. असम को जीत के लिये केवल छह विकेट की दरकार थी, उसने त्रिपुरा को दूसरी पारी में 216 रन पर समेटकर शानदार जीत हासिल की. पहली पारी में 327 रन बनाने वाली असम ने दूसरी पारी छह विकेट पर 239 रन पर घोषित की थी.

जलज के आठ विकेट, केरल ने आंध्र को हराया
केरल ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में आंध्र प्रदेश को नौ विकेट से हरा दिया. आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में 254 रन बनाए. वहीं, केरल ने पहली पारी में 328 रनों का स्कोर खड़ा किया. जलज ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश को 115 रनों पर ढेर कर दिया और इस कारण केरल को सिर्फ 42 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को उसने मैच के आखिरी दिन गुरुवार को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. जलज ने 8 विकेट लिए.

सिक्किम ने नागालैंड को 9 विकेट से हराया
सिक्किम ने रणजी ट्रॉफी के राउंड-2 प्लेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को मेजबान नागालैंड को नौ विकेट से हरा दिया. नागालैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 97 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 273 रन पर आउट हो गई. इस तरह पहली पारी में 374 रन बनाने वाली सिक्किम को दूसरी पारी में नागालैंड से 79 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 25.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. सिक्किम की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है और अब उसके 13 अंक हो गए हैं और वह राउंड-2 प्लेट ग्रुप में शीर्ष पर है. वहीं, नागालैंड की दो मैचों में यह पहली हार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *