नूपुर शर्मा को लेकर पोस्ट पर दिनदहाड़े हत्या, आगजनी… आखिर कैसे सुलग उठा उदयपुर, जानें सबकुछ

राजस्थान के उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के दो आरोपियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दरअसल, मृतक के आठ साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट डाल दी थी, जिसके बाद युवक को धमकी मिल रही थी. इस घटनाक्रम के बाद शहर में तनाव का माहौल है. पुलिस तैनात कर दी गई है. इस मामले में राजसमंद जिले के भीमा इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएचओ ने बताया कि दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे.

उदयपुर घटना को लेकर कब क्या हुआ, जानिए पूरा घटनाक्रम

  • 18 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला गया था.
  • 18 जून को ही मृतक कन्हैयालाल के मोबाइल पर Whatsapp स्टेट्स डाला था.
  • यह पोस्ट डालने के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं.
  • 28 जून की दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच आरोपी युवक टेलर कन्हैयालाल की दुकान पर आए.
  • आरोपियों ने पहले बातचीत में उलझाया. इसके बाद बोले कि कपड़े का नाप देना है.
  • नाप लेने के समय जैसे ही कन्हैयालाल पलटे, पीछे से आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.
  • मृतक कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत गई.
  • कन्हैयालाल की मौत के बाद नाराज लोग सड़क पर उतर आए.
  • घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया.
  • उदयपुर में तनाव का माहौल होने की वजह से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया.
  • उदयपुर में घटना को लेकर धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सवीना पुलिस थाना क्षेत्रों में आवागमन बंद कर पूर्णतः कर्फ्यू लगा दिया गया है, यह आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा.
  • नाकाबंदी में दोनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं. दोनों आरोपी बाइक से भाग रहे थे. आरोपी रियाज और गौर मोहम्मद को लेकर पुलिस उदयपुर रवाना हुई है.
  • अभी दोनों के पास से हथियार नहीं मिला है, उसकी कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *